न्यूयॉर्क: अमेरिका के सबसे बड़े महानगर न्यूयॉर्क के सिटी सबवे के एक स्टेशन पर गोलीबारी की एक बड़ी घटना हुई है. इसमें एक व्यक्ति की मौत और पांच अन्य घायल हुए हैं. कई लोगों को गोलियां लगी हैं. रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना स्थानीय समयानुसार सोमवार शाम 4:38 बजे हुई. पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की है. उसने बताया है कि हमलावरों ने चार पुरुषों और दो महिलाओं को गोली मार दी.
यह घटना ब्रॉन्क्स स्टेशन की है. यहां पर माउंट एडेन और जेरोम एवेन्यू का इंटरसेक्शन है. प्लेटफॉर्म नंबर चार पर हमलावरों ने गोलियां बरसाई. पुलिस ने यह भी बताया कि घायलों में कई की हालत गंभीर है. उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
इस घटना को लेकर किसी की गिरफ्तारी की भी जानकारी नहीं दी गई. अमेरिकी टेलीविजन चैनलों पर दिखाए जा रहे वीडियो में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाए जाने की तस्वीरें देखी जा सकती हैं.
.
Tags: America
FIRST PUBLISHED : February 13, 2024, 04:28 IST