रिपोर्ट -शिखा श्रेया
रांची. झारखंड की राजधानी रांची में पिछले 24 घंटे में अच्छी खासी धूप दिखी, आसमान साफ रहा. लेकिन न्यूनतम तापमान में गिरावट की वजह से हवा में जबरदस्त कनकनी देखी गई. धूप में तपिश न होने की वजह से अब भी बाहर निकलना आसान नहीं है. रांची के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में भी मौसम का यही हाल रहा. मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल पूरा राज्य शीतलहर की चपेट में है.
रांची मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि राजधानी समेत अन्य जिलों में फिलहाल शीतलहर चल रही है. हिमालय क्षेत्र से जो हवा आ रही है उसमें काफी कनकनी और ठंडापन है. इन हवाओं से बचकर रहने की जरूरत है. यह हवा बीमार कर सकती है. वहीं, आने वाले तीन दिनों तक मौसम में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा.
कैसा रहेगा आज का मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को सुबह और शाम हल्का कोहरा रह सकता है. हालांकि पूरे दिन आसमान साफ रहेगा और दोपहर में धूप दिखेगी. पूरवइया हवाओं के कारण लोगों को कनकनी का अहसास होगा. बारिश के आसार नहीं हैं, मौसम शुष्क बना रहेगा.
पिछले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान की बात करें तो रविवार को गुमला सबसे ठंडा जिला रहा. यहां का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री दर्ज किया गया. बोकारो में 8 डिग्री, जमशेदपुर में 10, रांची 9.2, डाल्टनगंज 7.9, साहिबगंज 5.4, सिमडेगा 7.6, पश्चिम सिंहभूम 8.4, चतरा 6.3, देवघर 7.1, धनबाद 6.5, हजारीबाग 7.5, खूंटी 7.2, गोड्डा 6.1 और गढ़वा में 6.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा.
.
Tags: Jharkhand news, Local18, Ranchi news, Weather Update
FIRST PUBLISHED : January 29, 2024, 08:56 IST