हाइलाइट्स
शिक्षक बहाली को लेकर न्यूज 18 का एक और बड़ा खुलासा.
उच्च माध्यमिक के कंप्यूटर साइंस में अनियमितता सामने आई.
अयोग्य अभ्यर्थी अंतिम रूप से चयन के बाद ले रही ट्रेनिंग.
नालंदा की सपना कुमारी के पास एसटीईटी की नहीं है डिग्री.
पटना. बिहार लोक सेवा आयोग की शिक्षक बहाली में अनियमितताओं को लेकर न्यूज 18 ने एक और बड़ा खुलासा किया है. उच्च माध्यमिक के कंप्यूटर साइंस में अयोग्य अभ्यर्थी के अंतिम रूप से चयन के बाद ट्रेनिंग लेने का मामला सामने आया है. दरअसल, नालंदा की सपना कुमारी के पास एसटीईटी की डिग्री नहीं है, बावजूद इसके वह पूर्वी चंपारण जिले में अंतिम वेरिफिकेशन में पास हो गई. डिग्री नहीं होने के बाद भी अंतिम रूप से चयनित होने का यह मामला काफी चौंकाने वाला है.
बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने बुधवार को खुद अयोग्य अभ्यर्थियों की सूची जारी की है. इसमें अयोग्य अभ्यर्थियों की सूची में सपना का नाम है. बीपीएससी द्वारा जारी सूची के में उच्च माध्यमिक के कंप्यूटर साइंस में कुल 571 अयोग्य अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी की गई है. सीरियल नंबर 120 में सपना कुमारी का भी नाम शामिल है. बीपीएससी के मुताबिक, सपना कुमारी ने एसटीईटी का प्रमाण पत्र अपलोड नहीं किया था.

बिहार शिक्षक बहाली में अनियमितता की शिकायतें.
गौरतलब है कि बीपीएससी ने वेरिफिकेशन के आधार पर अयोग्य अभ्यर्थियों की सूची जारी की थी. ऐसे में सवाल यह है कि आखिर अंतिम रूप से वेरिफिकेशन में सपना का चयन कैसे हो गया. जब पहले वेरिफिकेशन में सपना के पास प्रमाण पत्र नहीं था तो क्यों फिर उसका रिजल्ट कैसे और क्यों जारी हुआ? बता दें कि चयन के बाद दो दिनों से सपना पूर्वी चम्पारण में ट्रेनिंग ले रही है.

एक और खुलासा यह भी हुआ है कि फॉर्म में इस अभ्यर्थी ने 2001 जन्मतिथि की जानकारी दी है. जबकि एसटीईटी 2019 के विज्ञापन में साफ तौर से अंकित है कि 2019 तक आयु 21 साल होनी चाहिए, वही एसटीईटी फॉर्म भी भर सकता है. लेकिन, सपना कुमारी की जन्मतिथि 2001 है, ऐसे में यह फॉर्म भी नहीं भर सकी होगी. तो क्या एसटीईटी के बिना शिक्षक बहाली में उसका चयन हुआ? ऐसे में कई और अभ्यर्थियों के फर्जीवाड़े का खुलासा हो सकता है.
.
Tags: Bihar News, Bihar news today, Bihar Teacher, BPSC exam, Patna News Update
FIRST PUBLISHED : October 26, 2023, 15:56 IST