न्‍यूजीलैंड के क्रिकेटर के खिलाफ बॉल टेम्‍परिंग की शिकायत, देखें VIDEO

हाइलाइट्स

हेनरी निकोल्‍स पर लगा है बॉल टेम्‍परिंग का आरोप
न्‍यूजीलैंड के घरेलू क्रिकेट मैच के दौरान हुई घटना
ऑकलैंड के खिलाफ केंटरबरी टीम से खेल रहे थे निकोल्‍स

नई दिल्‍ली. न्‍यूजीलैंड के क्रिकेटर हेनरी निकोल्‍स (Henry Nicholls) के खिलाफ बॉल टेम्‍परिंग (Ball-tampering) की शिकायत हुई है. न्‍यूजीलैंड की घरेलू क्रिकेट चैंपियनशिप प्‍लंकेट शील्‍ड (Plunket Shield) के एक मैच के दौरान उन पर बॉल टेम्‍परिंग का आरोप लगा है. ऑकलैंड के खिलाफ इस मैच में निकोल्‍स, केंटरबरी टीम का प्रतिनिधित्‍व कर रहे थे. जानकारी के अनुसार, घटना हेग्‍ले ओवल की है जहां केंटरबरी टीम का ऑकलैंड के खिलाफ मैच था. इस मैच में निकोल्‍स ने दोनों पारियों में क्रमश: 120 और नाबाद 30 रन बनाते हुए टीम की जीत ने अहम योगदान दिया. केंटरबरी ने मैच आठ विकेट से जीता.

मैच में ऑकलैंड की दूसरी पारी के दौरान 32वें, 33वें और 35वें ओवर की शुरुआत में निकोल्‍स पर बॉल टेम्‍परिंग करने का आरोप लगा. वीडियो फुटेज में कथित तौर पर इन ओवरों से पहले निकोल्स को हेलमेट के रिम पर गेंद को रगड़ते हुए देखा जा सकता है जो क्रिकेट के नियमों के उल्‍लंघन की श्रेणी में आता है.

WC के बीच शोएब अख्तर का बयान, कहा- फ्रॉड क्रिकेट है आज की, मैं सचिन की…

अंपायर डेरेक वॉकर और किम कॉटन ने बाद में निकोल्स के खिलाफ कथित तौर पर न्‍यूजीलैंड क्रिकेट की आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत की.इस मामले में निकोल्‍स के खिलाफ सुनवाई के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं मिल सकी है.

‘ड्रेसिंग रूम में लॉक करो और मैच जीतो..’ वसीम अकरम ने पाकिस्तान को दिया ट्रिक

मैच में जॉर्ज वाकर के 60 रन के बावजूद ऑकलैंड की टीम 217 रन के स्‍कोर पर आउट हो गई.केंटरबरी के माइकल रे ने 27 रन देकर तीन विकेट लिए. इसके जवाब में केंटरबरी ने 9 विकेट पर 413 रन का विशाल स्‍कोर बनाया था. निकोल्‍स के शतक के अलावा माइकल रिप्‍पन ने 69 और जेक्री फोल्‍क्‍स ने 61 रनों पारी पारी खेली थी. जवाब में दूसरी पारी में ऑकलैंड टीम का स्‍कोर एक समय एक विकेट पर 127 रन था लेकिन रिप्‍पन के चार विकेट के चलते टीम 256 रनों पर ढेर हो गई. केंटरबरी ने 61 का टारगेट आसानी से हासिल कर लिया.

कोहली-डिकॉक से आगे निकले रवींद्र, रोहित भी छूटे पीछे, सचिन का रिकॉर्ड खतरे में

बता दें, निकोल्‍स न्‍यूजीलैंड की टीम का 64 टेस्‍ट, 72 वनडे और 10 टी20I में प्रतिनिधित्‍व कर चुके हैं. टेस्‍ट में 38.79 के औसत से 2948, वनडे में 35.64 के औसत से 1960 और टी20 में 12.5 के औसत से 100 रन उनके नाम पर दर्ज हैं.

Tags: Ball Tampering, New Zealand



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *