नौसिखिया चालक सड़क पर सरपट दौड़ा रहे कार, हादसों को दे रहे निमंत्रण

उधव कृष्ण/पटना. बिहार में मोटर ड्राइवर ट्रेनिंग सुविधाओं की भारी कमी है. सूबे का एकमात्र सरकारी चालक प्रशिक्षण केंद्र औरंगाबाद जिले में स्थित है. यहां भी सिर्फ सरकारी वाहनों के चालकों को ही प्रशिक्षित किया जाता है. इसके अलावा औसत चार से पांच मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण केंद्र अलग-अलग जिलों में चल रहे हैं. अधिकतर चालक प्रशिक्षण केंद्रों पर सरकारी मानकों का पालन नहीं होता है या फिर बिना लाइसेंस के भी वाहन चलाने की ट्रेनिंग धड़ल्ले से दी जा रही है. यही कारण है कि आए दिन दुर्घटनाएं होते रहती है. आंकड़ों के मुताबिक राज्य में लगभग 230 चालक प्रशिक्षण केंद्र हैं. राजधानी पटना में इसकी संख्या 40 के आसपास हैं.

प्रतिमाह जारी होता है औसतन 35700 ड्राइविंग लाइसेंस
आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में प्रतिमाह औसतन 35700 ड्राइविंग लाइसेंस जारी किए जा रहे हैं. इधर, साल दर साल सूबे में वाहनों की बिक्री भी बढ़ रही है. वर्ष 2022 में राज्य में जहां 10 लाख 20 हजार 460 नए वाहनों की बिक्री हुई थी.वहीं, वर्ष 2023 में राज्य भर में 11 लाख 55 हजार 57 नए वाहन बिके. कुल मिलाकर एक साल में राज्य भर में वाहनों की संख्या में एक लाख 597 की वृद्धि देखी गई.

टू व्हीलर सीखकर ले रहे फोर व्हीलर का लाइसेंस
यातायात व्यवस्था और सड़क सुरक्षा पर नजर रखने वाले विशेषज्ञों का कहना है कि सड़क पर असुरक्षा की स्थिति के कई कारण हैं. ड्राइविंग लाइसेंस जारी करते समय अगर मानकों का ध्यान कठोरतापूर्वक रखा जाए, तो प्रशिक्षित लोगों को ही लाइसेंस जारी होगा और केवल वही वाहन लेकर सड़क पर निकलेंगे. कई मामले ऐसे सामने आते हैं, जब चालक दोपहिया वाहन चलाने का प्रशिक्षण लिए होते हैं, जबकि किसी प्रकार से वे चारपहिया वाहन का लाइसेंस ले लेते हैं. ऐसे नौसिखिया चालकों से सड़कों पर खतरा ज्यादा रहता है.

लाइसेंस जारी करने में सख्ती
यातायात विशेषज्ञों का कहना है कि पूर्व की अपेक्षा ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने में हाल के महीनों में हुई कड़ाई की वजह से अब बिना प्रशिक्षण के चालकों के लिए लाइसेंस बनवाना मुश्किल है. ऐसे चालक जो बिना प्रशिक्षण के लाइसेंस लेते हैं, वे न केवल खुद के लिए बल्कि सड़क पर अन्य वाहन चालकों के लिए भी मुसीबत की स्थिति पैदा करते हैं. इसलिए सख्ती बरतने का निर्देश भी सभी जिला परिवहन पदाधिकारियों को दिया गया है.

Tags: Bihar News, Local18, PATNA NEWS

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *