खास बातें
- बेलगावी से किया गया था फर्जी कॉल
- बम स्क्वॉड ने ऑफिस में चलाया सर्च ऑपरेशन
- आरोपी महिला के खिलाफ एक्शन लेगी पुलिस
बेंगलुरु:
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के होसुर रोड पर स्थित टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिसके बाद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को टीसीएस ऑफिस के बी ब्लॉक में ये कॉल किया गया था. कॉल में पूरे ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और बम स्क्वॉड मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू हुई. जांच में पता चला कि ये फेक कॉल था.