नौकरी वालों ही नहीं, किसानों को भी मिल सकती है पेंशन, सरकार खुद देती है गारंटी

हर किसी को बुढ़ापे की चिंता होती है कि जब शरीर साथ नहीं देगा तो कैसे खर्चे चलेंगे. बुढ़ापे में आर्थिक सुरक्षा के लिए लोग तमाम योजनाओं में निवेश करते हैं, ताकि पेंशन के बल पर चैन की रोटी खा सकें. लेकिन सरकारी नौकरी के अलावा और कहीं पेंशन तो मिलती नहीं और हर कोई सरकारी नौकर नहीं होता. अब तो सरकारी नौकरियों में भी पेंशन की सुविधा धीरे-धीरे खत्म हो रही है. ऐसे में एक आम आदमी मसलन- प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाला आदमी, किसान, मजदूर आदि.

लेकिन इसके लिए बहुत ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है. केंद्र सरकार ने ऐसी कई योजनाएं चलाई हुई हैं, जिनमें आम आदमी के भविष्य को सुरक्षित करने की बात कही गई है. यहां हम किसानों के लिए पेंशन योजना पर चर्चा कर रहे हैं. केंद्र सरकार ने किसानों के लिए भी पेंशन योजना शुरू की हुई है. ‘प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना’ या ‘प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना’ को ही ‘किसान पेंशन योजना’ कहते हैं. इस योजना में देश के सभी छोटे और सीमांत किसानों को 60 साल की उम्र के बाद पेंशन दी जाती है.

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना
केंद्र सरकार ने 31 मई, 2019 को देश के किसानों का भविष्य सुरक्षित करने के उद्देश्य से ‘प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना’ शुरू की थी. किसान पेंशन योजना के तहत छोटे और सीमांत किसानों को 60 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद हर महीने 3000 रुपए की पेंशन दी जाती है. यानी एक साल में 36,000 रुपये. इस योजना के तहत अब तक 4 करोड़, 9 लाख 76 हजार से अधिक किसान अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं. इस योजना का संचालन भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) कर रहा है.

कैसे उठाएं फायदा
केंद्र सरकार किसानों को साल में 6000 रुपये की आर्थिक मदद भी देती है और यह मदद पीएम किसान सम्मान योजना के तहत दी जाती है. जो भी किसान इस योजना का लाभार्थी है वह किसान पेंशन के तहत आवेदन कर सकता है. इसके अलावा भी किसान पेंशन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

काफी मुनाफे वाली है यह खेती…..यूपी का किसान इससे सिर्फ 2 महीने में कमा रहा लाखों, लागत बेहद कम

इस योजना में 18 से 40 वर्ष की आयु का कोई भी किसान अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकता है. इस योजना में पेंशन का लाभ केवल पति-पत्नी ही उठा सकते हैं. पेंशन की राशि सीधे किसान के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है.

कितना प्रीमियम जमा करना होगा
पीएम किसान पेंशन योजना के लिए व्यक्ति को उम्र के हिसाब से प्रीमियम राशि जमा करनी होती है. यह राशि 55 से 200 रुपये प्रति माह तक हो सकती है. 18 साल की उम्र में इस योजना में रजिस्ट्रेशन करवाने पर प्रीमियम राशि महज 55 रुपये जमा करनी होती है. 20 साल की उम्र में प्रीमियम राशि 61 रुपये और 40 साल पर यह राशि बढ़कर 200 रुपये मासिक हो जाती है. इस योजना की खास बात ये है कि जितनी राशि आप जमा करते हैं उतनी ही राशि का सहयोग केंद्र सरकार करती है.

आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज
पीएम किसान पेंशन योजना के लिए 2 हेक्टेयर तक की खेती की जमीन वाले किसान ही आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के साथ किसान का आधार कार्ड, बैंक खाता, मोबाइल नंबर, आयु प्रमाण पत्र और खेत की खसरा-खतौनी की जरूरत पड़ती है. इसके लिए आप किसी सरकारी बैंक या फिर सेवा केंद्र पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी लिए https://maandhan.in पर विजिट कर सकते हैं.

Tags: Agriculture, Farmer, Pension scheme

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *