नौकरी पाने का सुनहरा मौका! इस दिन यहां लग रहा है रोजगार मेला, जल्द करें आवेदन

आदित्य कृष्ण/अमेठी. युवाओं को रोजगार से जोड़ने और उन्हें रोजगार मुहैया कराने के लिए 15 और 16 फरवरी को अमेठी जनपद में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. जिसमें सैकड़ों कंपनियां भी प्रतिभाग करेंगी और योग्यता के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा. इस दौरान युवाओं की भर्ती साक्षात्कार और दस्तावेज मूल्यांकन के आधार पर की जाएगी. खास बात यह है कि रोजगार मेला स्थल पर ही युवाओं को रोजगार मिल जाएगा और वहीं पर उन्हें नियुक्ति प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा.

रोजगार मेला कौशल विकास संस्थान शाहगढ़ में 10 बजे से आयोजित किया जाएगा. जिसमें श्रीराम ऑटो फाइनेंस, ब्राइट फ्यूचर, पतंजलि आरोग्य, वी मार्ट जॉब, पुखराज हेल्थ महेंद्र आटो फाइनेंस , सिक्योरिटी गार्ड, पीपल ट्री ऑर्गेनिक, हुंडई लिमिटेड, महिंद्रा ऑटो लिमिटेड, मारुति सुजुकी ऑटो लिमिटेड के साथ अन्य कंपनियां प्रतिभाग करेंगी.

इन कागजात की होगी जरूरत
मेले में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों को अपने शैक्षिक प्रमाण पत्र अपना बायोडाटा के साथ आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो के साथ अन्य आवश्यक दस्तावेज साथ रखने होंगे. कंपनी द्वारा आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का रोजगार मेला स्थल पर ही आवेदन लिया जाएगा. इसके साथ ही वहीं पर उनका मौखिक टेस्ट कर इन्हें अलग-अलग शहरों के लिए नौकरियां दी जाएगी. सभी कंपनियों में 8 हजार से लेकर 20 हजार तक की तनख्वाह भी दी जाएगी. कंपनियों द्वारा आवेदनकर्ताओं को अमेठी के साथ-साथ फैजाबाद, गुड़गांव, राजस्थान, सुल्तानपुर, जौनपुर के साथ अलग-अलग शहरों में नौकरियां दी जाएंगी.

18 से 35 साल के अभ्यर्थी कर सकते हैं आवेदन
आपको बता दें कि अमेठी जनपद स्तरपर आयोजित होने वाले इस रोजगार मेले में 18 साल से 35 साल के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. जबकि विभिन्‍न पदों के लिए योग्यता 10वीं 12वीं स्नातक के साथ आईटीआई उत्तरण होना जरूरी है. अभ्यर्थी अपने आवेदन sewayojan.up.Nic.In पर अपनी इन योग्यताओं के आधार पर भेज सकते हैं.

रोजगार से जोड़ने का है उद्देश्य
सहायक सेवा आयोजन अधिकारी अनुपमा रानी ने बताया कि यह रोजगार मेला युवाओं के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए किया जाता है. अब तक सैकड़ों बार इस मेले का आयोजन किया जा चुका है.

Tags: Amethi news, Job, Local18, UP news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *