अखंड प्रताप सिंह/कानपुर: युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है. जो लोग नौकरी की तलाश में हैं,उनके लिए नए साल में खास मौके आए हैं. दरअसल 5 जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक कई रोजगार मेले कानपुर में लगाए जा रहे हैं. जिनमें आप शामिल होकर अपने लिए एक अच्छी नौकरी पा सकते हैं. जानिए कब कहां पर लगेगा रोजगार मेला और कैसे कर सकेंगे आप आवेदन.
कानपुर में विभिन्न तहसीलों में अलग-अलग संस्थानों मे रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है. सभी 10 ब्लॉक में अलग-अलग तारीखों को 5 जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक रोजगार मेले लगाए जा रहे हैं ताकि छात्र-छात्राओं को रोजगार मिल सके. लगभग 12000 पदों के लिए यह आवेदन किया जा रहे हैं. इसकी शुरुआत 5 जनवरी से हो रही है. हर उम्र वर्ग के और हर शैक्षिक योग्यता के अनुसार रोजगार दिलाने की तैयारी की गई है. कक्षा 8 से लेकर आईटीआई पास डिप्लोमा और बीटेक किए हुए बच्चे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. सुबह 10:00 बजे से इंटरव्यू की प्रक्रिया शुरू होगी. सभी छात्राओं को अपना बायोडाटा अपने सारे शैक्षिक प्रमाण पत्र ओरिजिनल और फोटोकॉपी अपनी फोटो और आधार कार्ड लेकर आना होगा.
इस दिन यहां होगा आयोजन
पहला रोजगार मेला कानपुर के आईटीआई पांडू नगर में 5 जनवरी को लगेगा. इसके बाद 8 तारीख को बिल्हौर आईटीआई ,11 तारीख को घाटमपुर आईटीआई ,15 तारीख को श्रीराम प्राइवेट आईटीआई बिधनू, 18 तारीख को रामकुमार ग्राम विद्यालय चौबेपुर, 22 तारीख को अपोलो इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी सरसौल, 24 तारीख को श्रीराम प्राइवेट आईटीआई पतारा, 27 तारीख को राम सहाय इंटर कॉलेज बैरी शिवराजपुर को 29 तारीख को बनी सिंह इंटर कॉलेज भीतर गांव में रोजगार मेला लगेगा.
.
FIRST PUBLISHED : January 5, 2024, 17:29 IST