अनुज गौतम/सागर. अग्निवीर योजना के तहत आर्मी में भर्ती होने के बाद युवकों की पढ़ाई बाधित नहीं होगी. वे नौकरी के साथ वे ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन भी कर सकेंगे. साथ ही उन्हें डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स करने का मौका भी मिलेगा. इसके लिए सागर यूनिवर्सिटी ने 45 तरह के कोर्स शुरू किए हैं.
सागर के डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय और सागर में स्थित भारतीय सेना इकाई के महार रेजीमेंट के बीच में देश का पहला ऐसा समझौता हुआ है, जिसमें अग्निवीर सैनिकों को पढ़ाई करने के बाद विश्वविद्यालय के द्वारा डिग्री प्रदान की जाएगी. सागर विश्वविद्यालय के द्वारा 45 तरह के डिग्री-डिप्लोमा और सर्टिफिकेट दिए जाएंगे.
यहां समझौते पर हुए साइन
पढ़ाई के साथ-साथ अगर कोई अग्निवीर कौशल विकास से संबंधित कोर्स जैसे फूड, फैशन, मैनेजमेंट का कोर्स करना चाहता है तो वह भी कराए जाएंगे. महार रेजीमेंट सागर में स्थित सुरेश चंद सभागार में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता और ब्रिगेडियर इंद्रजीत सिंह भल्ला शामिल हुए थे. दोनों ने समझौता पत्रक पर हस्ताक्षर किए हैं.
सैनिकों को मिलेगी उच्च शिक्षा
विश्वविद्यालय की मीडिया ऑफिसर विवेक जायसवाल बताती हैं कि अग्निवीरों की उच्च शिक्षा के लिए देश का यह पहला अकादमिक समझौता हुआ है, इसमें विश्वविद्यालय में जो कोर्स कराए जा रहे हैं, वे तो उन्हें कराएंगे ही, साथ ही अगर इन्हें किसी तरह के नए कोर्स की जरूरत है तो वे भी कराए जाएंगे.
शुरू की गई योजना
वहीं अगर इनके ऑफिसर कोई ट्रेनिंग करते हैं, तो विश्वविद्यालय से जोड़कर उसका डिप्लोमा या सर्टिफिकेट दिया जाएगा. जिसका लाभ सैनिकों को आगे मिलेगा. डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के द्वारा डिस्टेंस एजुकेशन उपलब्ध कराया जाता है, जिसे ‘शिक्षा आपके द्वार’ दिया गया है. भारतीय सेना के जवानों को इसी के तहत उच्च शिक्षा दी जाएगी.
.
Tags: Agniveer, Education news, Local18, Sagar news
FIRST PUBLISHED : December 9, 2023, 07:01 IST