सुमित राजपूत/नोएडा: प्राधिकरण से घर खरीददरों की रजिस्ट्री को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. जल्द ही 1048 बायर्स को उनके घर की चाबी सौंप दी जाएगी. नोएडा प्राधिकरण द्वारा अवस्थापना एवं आद्योगिक विकास आयुक्त द्वारा 6 जनवरी को लिगेसी स्टाल्ड रियल एस्टेट प्रोजक्ट्स को अमिताभ कांत समिति के तहत लाभ दिया गया. जिसके तहत मंगलवार को 5 पांच बिल्डर ने प्राधिकरण का कुल बकाए का 25 प्रतिशत जमा कराया, जबकि दो बिल्डर ने 60 दिन के अंदर ये धनराशि जमा करने का आश्वासन दिया है. जिसके चलते एक हजार से ज्यादा बायर्स के फ्लैट की रजिट्री की प्रिक्रिया जल्द पूरी हो जाएगी और उन्हे उनके घर की चाबी मिल जाएगी.
आपको बता दें कि बीते कई सालों ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा में घर खरीददार अपने फ्लैट्स की रजिस्ट्री और मालिकाना हक को लेकर दफ्तरों के चक्कर काटते आ रहे है. लेकिन बीते दिनो अमिताभ कांत समिति की सिफारिशों पर यूपी केबिनेट ने मुहर लगाई और रास्ता साफ कर दिया. शासन के आदेश के अनुसार बिल्डर अपना कुल बकाए में से 25 प्रतिशत जमा प्राधिकरण को करेगा. जिससे उसके प्रोजेक्ट में रुकी हुई रजिस्ट्री को चालू कर दिया जाएगा. ताकि बायर्स को किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े.
पांच बिल्डर ने 25 प्रतिशत किया जमा
इसी क्रम में मंगलवार को नोएडा प्राधिकरण को बिल्डर आईआईटीएल निम्बस, कैपिटल इंफ्रास्ट्रक्चर, डिवाइन इंडिया, एचआर ओरेकल डेवलपर्स, एआईएमएस आरजी एंजल ने अपना कुल बकाए का 25 प्रतिशत जमा कराया. इसके अलावा दो बिल्डर सनसाइन और गुलशन बिल्डर ने आगामी 60 दिनो में ये राशि जमा करने का नोएडा प्राधिकरण को आश्वासन दिया है. इसके साथ ही बकाया 75 प्रतिशत राशि को बिल्डर को साधारण ब्याज के साथ तीन साल के अंदर किस्तों में जमा कराएगा.
ब्याज के साथ बाकि 75 प्रतिशत तीन साल में करना होगा जमा
आपको बता दें कि नोएडा प्राधिकरण द्वारा अवस्थापना एवं आद्योगिक विकास आयुक्त द्वारा 6 जनवरी को लिगेसी स्टाल्ड रियल एस्टेट प्रोजक्ट्स को अमिताभ कांत समिति के तहत लाभ दिया गया. जिसमे बिल्डर्स को कुल बकाए की धनराशि का 25 प्रतिशत धनराशि 60 दिन के अन्दर भुगतान करने और बाकि 75 प्रतिशत धनराशि का भुगतान साधारण ब्याज के साथ किश्तों में तीन साल के अंदर किये जाने के लिए छूट दी गई है. इसी क्रम में मंगलवार को इन पांच बिल्डर्स ने कुल बकाए में से 25 प्रतिशत जमा कराया जबकि दो बिल्डर 60 दिन के अंदर इसे जमा करा देंगे.
घर खरीददारों को मिलेगी राहत की सांस
इन 7 बिल्डर के प्रोजेक्ट में 1048 घर खरीददारों के फ्लैट्स की रजिस्ट्री का रास्ता साफ हो गया है. खरीदारों से अतिरिक्त पैसा नहीं वसूल किया जाएगा. सभी बने हुए फ्लैट और बिना ओसी-सीसी के फ्लैट जिसमें खरीदार रह रहे हैं, उनकी रजिस्ट्री तीन महीने के अंदर हो जाएगी. किसी भी बकायेदार बिल्डर को 25 प्रतिशत पैसा जमा करने के बाद रजिस्ट्री की अनुमति मिल जाएगी. इससे खरीदारों को मालिकाना हक मिलेगा. प्रोजेक्ट पूरा कराने के लिए बिल्डर को लाभ दिए गए हैं. उन्हें ऋण लेने के लिए मॉर्टगेज परमीशन दी जाएगी.इससे रुके हुए प्रोजेक्ट पूरे हो सकेंगे. सालों से जूझ रहे जिस जटिल समस्या से बायर्स को राहत की सांस मिलेगी. इसी तरह जनपद के सभी बिल्डर को लाभ दिया जाएगा, ताकि बायर्स की समस्या को खत्म किया जा सके.
.
Tags: Local18, Noida news
FIRST PUBLISHED : January 24, 2024, 21:07 IST