नोएडा में फ्लैट रजिस्ट्री शुरू, होली से पहले 10 हजार बायर्स को मिलेगा मालिकाना हक

सुमित राजपूत/नोएडा. गौतमबुद्धनगर में बायर्स का रजिस्ट्री को लेकर इंतजार खत्म हो गया है. होली से पहले हजारों बायर्स अपने फ्लैट की रजिस्ट्री करा सकेंगे. नोएडा और ग्रेटर नोएडा के 10 हजार से अधिक फ्लैटों की रजिस्ट्री की प्रक्रिया होली से पहले पूरी की जानी है, जिसकी शुरुआत नोएडा प्राधिकरण ने कर दी है. इसके साथ ही लोगों को अपने घरों का मालिकाना हक मिलेगा. नोएडा प्राधिकण ने एक मार्च को पहला कैंप सेक्टर-77 में लगाया. जहां 50 फ्लैट की रजिस्ट्री की गई, जिसमें 10 बायर्स को रजिस्ट्री के पेपर भी सौंपे.

जिले में फ्लैटों की रजिस्ट्री की मांग को लेकर लोगों के द्वारा पिछले लंबे समय से आंदोलन चलाया जा रहा था. यह मामला संसद से लेकर विधानसभा में भी उठ चुका था. रजिस्ट्री नहीं तो वोट नहीं का नारा देते हुए फ्लैट खरीदारों ने लंबे समय तक लगातार प्रदर्शन किया. इसके बाद शासन ने रजिस्ट्री की समस्या के समाधान के लिए अमिताभ कांत समिति का गठन किया था, जिसने कई सिफारिशें की थी. इन सिफारिशों को प्रदेश शासन ने कुछ शर्तों के साथ कैबिनेट बैठक में मंजूरी दी थी. जिसमें बिल्डरों को जीरो पीरियड का लाभ देते हुए कहा गया था, कि उन्हें कुल बकाये का 25 प्रतिशत पैसा प्राधिकऱण में जमा करना होगा, जिसके बाद उसी अनुपात में रजिस्ट्री शुरू होंगी.

अबतक 66 बिल्डरों ने अपने बकाए का 25 प्रतिशत किया जमा
प्राधिकरण का दावा है कि यदि 66 बिल्डरों ने अपने वायदे के अनुसार 31 मार्च तक अपने बकाये का 25 प्रतिशत पैसा जमा कर दिया, तो 24 हजार से अधिक फ्लैटों की रजिस्ट्री अप्रैल- माह तक हो जाएगी. वहीं एक मार्च से ही दस हजार तीन सौ फ्लैटों की रजिस्ट्री शुरू हो गई है. यह रजिस्ट्री 17 प्रोजेक्टों में होगी. इसके लिए रजिस्ट्री विभाग के साथ मिलकर विशेष कैंप लगाकर लोगों को सुविधा दी जा रही है. इन 17 बिल्डरों में से आठ बिल्डर ऐसे हैं, जिन्होंने अपने बकाये का शत-प्रतिशत पैसा प्राधिकऱण में जमा करा दिया है. जबकि नौ बिल्डर ऐसे हैं जिन्होंने अपने कुल बकाये 149 करोड़ का 25 प्रतिशत करीब 35 करोड़ रुपया जमा करा दिया है. जिनके प्रोजेक्ट में रजिस्ट्री 1 मार्च से कैंप लगाकर शुरू कर दी है.

कैंप लगाकर 50 रजिस्ट्री, 10 बायर्स को दिए रजिस्ट्री पेपर
आपको बता दें कि 1 मार्च की नोएडा प्राधिकरण रजिस्ट्री विभाग ने सेक्टर 77 स्थित एक्सप्रेस जेनिथ सोसाइटी में कैंप लगाकर रजिस्ट्री की शुरुआत की. एक मार्च को 50 घर खरीदारों की रजिस्ट्री की गई. इसके साथ ही 10 फ्लैट बायर्स को रजिस्ट्री के पेपर दे दिए गए. इस मौके पर प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम. रजिस्ट्री विभाग के अधिकारी समेत और बायर्स मौजूद रहे. मनोज कुमार सिंह आईआईडीपी ने बताया जिले में करीब चार लाख रेजस्ट्री पेंडिंग है. सब कुछ सही रहा तो इन्हें तीन से चार महीने में कंप्लीट करके बायर्स को उनका मालिकाना हक दे दिया जाएगा.

Tags: Local18, Noida Authority, Own flat, UP news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *