नोएडा-गुड़गांव की तरह पटना में भी बन रही टाउनशिप, प्लॉट खरीदने के लिए मारामारी

उधव कृष्ण/पटना. विकासात्मक कार्य तेज गति से होने का फायदा प्रत्यक्ष तौर पर तो इससे जुड़े लोगों को होता ही है, अप्रत्यक्ष रूप से भी लोगों को खूब फायदा होता है. खासकर उस इलाके में जिन लोगों की जमीन होती है, उसकी कीमतों में जबरदस्त उछाल आता है. ऐसा ही हाल इन दिनों पटना से सटे इलाके का है.पटना जंक्शन से तकरीबन 21 km की दूरी पर स्थित जट डुमरी हॉल्ट अब जंक्शन बन गया है. इससे इसके आसपास जमीन की प्लॉटिंग भी शुरू हो गई है.

वहीं पटना जंक्शन से 32 km दूर गवासपुर रेलवे स्टेशन के आसपास के इलाके में भी कमोवेश यही आलम है. गवासपुर के आसपास वर्तमान में 09 से 10 लाख रुपए प्रति कट्टा के हिसाब से प्लॉटिंग की हुई जमीन मिल रही है.

ग्रेटर पटना के रूप में हो रहा विकसित
प्रॉपर्टी के जानकार बताते हैं कि राजधानी पटना मुख्यालय से 20 किलोमीटर से अधिक दूरी पर स्थित बाहरी इलाके आने वाले कुछ ही समय में ग्रेटर पटना के रूप में विकसित हो जाएंगे. जट डुमरी और गवासपुर स्टेशन के आसपास का एरिया हाल के दिनों में इंवेस्टमेंट का सबसे बड़ा हब बन चुका है. यहां प्लॉटिंग कर जमीन बेची जा रही हैं.

जानिए पटना में कहां है प्लॉट?
पटना में अगर आप भी प्रॉपर्टी खरीदना चाहते हैं और आपका बजट 05 से 10 लाख रुपए का है तो आप राजधानी के बाहरी इलाकों का रुख कर सकते हैं. बता दें कि पटना के बाहरी इलाकों में खेती वाली जमीन की प्लॉटिंग 01-01 कट्ठे के प्लॉट में काट कर की जाती है. यहां पर आप जमीन में इन्वेस्ट भी कर सकते हैं.

आधे कट्ठे की बात करें तो इसकी कीमत मात्र साढ़े 04 लाख से लेकर 05 लाख रुपए है. स्थानीय प्रॉपर्टी डीलरों की मानें तो जमीन 600 और 1200 स्क्वायर फीट में उपलब्ध है. बता दें कि जहां जमीन की प्लॉटिंग हुई है, वहां से कुछ ही दूरी पर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का भी काम चल रहा है.

Tags: Bihar News, Danapur news, Local18, PATNA NEWS

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *