विजय कुमार/नोएडाः एक समय अपने घर पर लोकमंच संस्था ने 35 बच्चों को फ्री में पढ़ाना शुरू किया और आज की तारीख में एक संस्था करीब 1200 बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा अपने स्कूल के माध्यम से दे रही है. साथ ही इन गरीब बच्चों को फ्री में भोजन, कॉपी किताब, पेंसिल आदि भी उपलब्ध कराई जाती है. नोएडा के अलग-अलग जगह पर अपने निजी स्कूल खोलकर गरीब बच्चों को मुफ्त में शिक्षा देकर उनका भविष्य उज्जवल कर रही है.
लोकमंच संस्था द्वारा नोएडा के कई इलाकों और गांव में नि:शुल्क शिक्षा केंद्र चलाए जा रहे हैं. केंद्र में पढ़ने वाले बच्चों का कहना है कि हमारे परिजन बड़े स्कूल की फीस और पढ़ाई का खर्चा उठाने के लिए असमर्थ है. जिसके कारण वह हमें यहां भेजते हैं. लेकिन हमें इस स्कूल में वह सब सुविधा और अच्छी पढ़ाई मिलती है, जो बड़े स्कूलों में कराई जाती है और हमें उसका कोई भुगतान नहीं करना पड़ता. दोपहर में भोजन मिलता है साथ ही ड्रेस, कॉपी, किताब, पेंसिल फ्री में स्कूल से ही मिलती हैं.
जरूरतमंद बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा दे रही संस्था
नोएडा लोकमंच द्वारा चलाए जा रहे संस्कार केंद्र स्कूल की प्रिंसिपल लीला सक्सेना ने बताया कि 1998 में घर पर ही 35 बच्चों के साथ नि:शुल्क शिक्षा देनी शुरू की थी और आज उनके पास 1200 से ज्यादा बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. जिसका वह कोई शुल्क नहीं वसूलती हैं. लीला सक्सेना का कहना है कि नोएडा के कई गांवों और इलाकों में हमारे स्कूल संचालित है, जिसको लोकमंच संस्था द्वारा संचालित किया जा रहा है. संस्था की सहायता से स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को फ्री में ड्रेस, कॉपी,किताब,पेंसिल उपलब्ध कराई जाती हैं.
10 से ज्यादा हैं टीचर
प्रिंसिपल लीला सक्सेना ने बताया कि सेक्टर 51 होशियारपुर स्कूल में 371 बच्चे पढ़ते हैं, गढ़ी चौखंडी में कुल 399 बच्चे और सर्फाबाद गांव में कुल 465 बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं, सभी बच्चों को पढ़ाने के लिए हमारे पास करीब 31 अलग-अलग विषयों के शिक्षक और करीब 10 वालंटियर है जो इन सभी जरूरतमंद बच्चों को अलग-अलग विषयों की शिक्षा उपलब्ध कराते हैं.
.
Tags: Education, Local18, Noida news
FIRST PUBLISHED : October 7, 2023, 14:36 IST