नोएडा की सड़कों पर मिल सकता है भीषण जाम, निकलने से पहले रूट डायवर्जन का रखें ध्यान

विजय कुमार/ नोएडा : उत्तर प्रदेश की आर्थिक राजधानी नोएडा से दिल्ली और दिल्ली से नोएडा का सफर करने वालों के लिए सोमवार का सफर काफी लंबा हो सकता है, क्योंकि अगर आप नोएडा में प्रवेश करते हैं तो आपको सड़कों पर भीषण जाम से जूझना पड़ सकता है.

दरअसल आज बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक स्वर्गीय काशीराम जी का की पुण्यतिथि है, जिसके अवसर पर बसपा के कार्यकर्ताओं द्वारा परिनिर्वाण दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जो दलित प्रेरणा स्थल पर आयोजित होगा.दलित प्रेरणा स्थल दिल्ली नोएडा को जोड़ने वाले डीएनडी टोल प्लाजा और चिल्ला बॉर्डर से बिल्कुल सटा हुआ है, जिसको लेकर नोएडा ट्रैफिक पुलिस द्वारा ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की गई है. तो अगर आप दिल्ली से नोएडा या नोएडा से दिल्ली की ओर जा रहे हैं, तो नोएडा ट्रैफिक पुलिस की यह एडवाइजरी जरूर पढ़ लें नहीं तो आपको जाम से जूझना पड़ेगा.

कहां-कहां किया गया है डायवर्जन
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर सफर के दौरान ग्रेटर नोएडा से नोएडा की ओर आने वाले सड़क मार्ग पर ट्रैफिक ज्यादा होने की वजह से रूट को महामाया फ्लाइओवर से सेक्टर 37 की ओर डायवर्ट किया गया है. इस रूट में आप सेक्टर 37 से अट्टा पीर चौक, रजनीगंधा चौक और सेक्टर 15 गोल चक्कर से होते हुए अपने गंतव्य की तरफ जा सकेंगे. इसके साथ ही दलित प्रेरणा स्थल के गेट नंबर 4 पर ट्रैफिक ज्यादा होने की स्थिति में फिल्म सिटी में मौजूद फ्लाईओवर से सेक्टर 18 की ओर रूट डायवर्जन किया गया है, जिसके जरिए आप सेक्टर 18 से रजनीगंधा चौक, सेक्टर 15 गोलचक्कर या सेक्टर 18 अंडर पास से एलिवेटेड रोड होकर अपने गंतव्य की तरफ जा सकेंगे. वहीं नोएडा से ग्रेटर नोएडा जाने वाले लोगों के लिए सेक्टर-14 ए फ्लाइओवर से सेक्टर-15 गोलचक्कर की ओर रूट डायवर्जन किया गया है, जिसके जरिए आप सेक्टर 15 गोलचक्कर चौक से रजनीगंधा चौक, अट्टा पीर चौक और सेक्टर 37 होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जा सकेंगे.

नोएडा ट्रैफिक पुलिस का हेल्पलाइन नंबर
नोएडा से ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा से नोएडा जाने वाले लोगों के लिए जहां नोएडा ट्रैफिक पुलिस द्वारा रूट डायवर्जन किया गया है, वहीं अगर कोई भी यातायात से संबंधित समस्या सामने आती है तो इसको लेकर नोएडा ट्रैफिक पुलिस द्वारा यातायात हेल्पलाइन नंबर 9971009001 भी जारी किया गया है. अगर आपको कोई दिक्कत होती है तो आप इस नंबर पर संपर्क कर नोएडा ट्रैफिक पुलिस से मदद ले सकते हैं.

वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था
दलित प्रेरणा स्थल पर स्वर्गीय काशीराम की पुण्यतिथि के अवसर पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर नोएडा ट्रैफिक पुलिस द्वारा पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है, जिसमें पार्किंग में आने वाली सभी यात्री बसों की पार्किंग के लिए डीएनडी टोल के पास बाई तरफ के मार्ग के किनारे पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही कार्यक्रम में ग्रेटर नोएडा वेस्ट और सेक्टर 37 एवं ग्रेटर नोएडा के परीचौक की तरफ से आने वाले हल्के वाहनों की पार्किंग को दलित प्रेरणा स्थल के गेट नंबर 1 के अंदर ही किया गया है, वहीं अगर आप कार्यक्रम स्थल पर दिल्ली की तरफ से आ रहे हैं तो आपके हल्के वाहनों की पार्किंग फिल्म सिटी के अंदर बने मल्टीलेवल पार्किंग में की जाएगी, साथ ही दिल्ली के कालिंदी कुंज की ओर से आने वाले हल्के वाहनों की पार्किंग सेक्टर 95 में दलित प्रेरणा स्थल के पास बनी अंडरग्राउंड पार्किंग में होगी

Tags: Local18, Noida news, Uttar Pradesh News Hindi

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *