नीरज कुमार/बेगूसराय. लोक आस्था का महापर्व में अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं. जैसे-जैसे समय नजदीक आ रहा है ट्रेनों में भीड़ बढ़ती जा रही है. खासकर छठ पूजा में बिहार की तरफ आने वाली ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ देखी जा रही है. इसको लेकर भारतीय रेल हर साल पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन करता है. इस बार भी लोगों की सुगम यात्रा को लेकर लगातार पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. एनई रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह के अनुसार बरौनी के रास्ते गोरखपुर से डिब्रूगढ़ के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय यात्रियों की भीड़ को देखते हुए लिया गया है.
पूजा स्पेशल ट्रेन की टाइमिंग
एनई रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह के अनुसार गाड़ी संख्या/05978/05977 डिब्रूगढ़-गोरखपुर डिब्रूगढ साप्ताहिक स्पेशल का संचलन 13 से 27 नवम्बर तक 13 फेरों के लिए किया जाएगा. तय समय के अनुसार गाड़ी संख्या-05978 डिब्रूगढ़-गोरखपुर साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 13 से 27 नवम्बर तक प्रत्येक सोमवार को डिब्रूगढ़ से रात 7.55 बजे प्रस्थान कर जोगी रोड, गुवाहाटी, गोआलपाड़ा टाउन, न्यू बोंगाईगांव, कोकराझार, न्यू अलीपुरद्वार, न्यू कूच बिहार, मथावाग, न्यूजलपाईगुड़ी रोड, न्यू जलपाईगुड़ी, किशनगंज, बारसोई, कटिहार, नवगछिया, खगड़िया और बेगूसराय के रास्ते डिब्रूगढ़ से 1356 किलोमीटर की यात्रा तय कर अगले दिन मंगलवार की शाम 10:00 बजे बरौनी जंक्शन पहुंचेगी. यह ट्रेन बरौनी जंक्शन से प्रस्थान कर समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, सीवान रेलवे स्टेशन पर रुकते हुए तीसरे दिन बुधवार की सुबह 7:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. जबकि गाड़ी संख्या-05977 गोरखपुर- डिब्रूगढ़ साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 15 से 29 नवम्बर तक बुधवार को गोरखपुर से प्रस्थान कर बरौनी एवं बेगूसराय रेलवे स्टेशन सहित विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन देर रात डिब्रूगढ पहुंचेगी.
नहीं मिल रहा टिकट
बेगूसराय रेलवे स्टेशन से यात्रा करने वाले रेल यात्रियों का कहना है नॉर्थ ईस्ट से आने के लिए ट्रेनों में टिकट नहीं मिल पा रहा है. भीड़ तो है ही, लेकिन बेगूसराय से दिल्ली जानें में टिकट लेने के लिए कोई परेशानी नहीं हो रही है. नॉर्थ ईस्ट से आने वाले लोगों के लिए रेलवे को और ट्रेन चलाने की जरूरत है. ताकि लोग छठ पर्व में आसानी से अपने घर पहुंच सके.
.
Tags: Bihar News, Local18, Special Train
FIRST PUBLISHED : November 14, 2023, 19:12 IST