नैनीताल में लेना चाहते हैं गोल्फ का मजा, जानें कहां है उत्तराखंड का पहला मिनी गोल्फ कोर्स?

तनुज पाण्डे/ नैनीताल. गोल्फ अंग्रेजों की पसंदीदा खेल रहा है. भारत में भी गोल्फ की शुरुआत अंग्रेजों ने ही किया था. बाद में इस खेल को भारतीय लोगों ने भी पसंद किया . पहले इस खेल को पूंजीपतियों का खेल कहा जाता था, लेकिन समय बीतते-बीतते इस खेल में भी काफी परिवर्तन हो गए हैं. जिस वजह से आम आदमी भी इस खेल का आनंद लेने लगा है. उत्तराखंड की सरोवर नगरी नैनीताल में भी आप गोल्फ का मजा ले सकते हैं. यहां तल्लीताल के हिमालयन होटल में हिमालयन मिनी गोल्फ बनाया गया है, जहां आप गोल्फ खेल सकते हैं.

हिमालयन मिनी गोल्फ की संचालिका गीता साह बताती हैं कि उन्होंने नैनीताल में साल 2003 में मिनी गोल्फ कोर्स की नैनीताल में शुरुआत की थी. यह गोल्फ कोर्स उत्तराखंड का पहला मिनी गोल्फ कोर्स था. इस मिनी गोल्फ कोर्स में 9 प्रकार के होल्स हैं. जिन लोगों को गोल्फ खेलना नहीं आता है, वो लोग भी यहां आकर गोल्फ खेल सकते हैं. गोल्फ खेलने में जितने ज्यादा लोग होते हैं, इस खेल का रोमांच उतना ही ज्यादा बढ़ जाता है.

हर होल का खास नाम
गीता साह ने बताया कि उनके मिनी गोल्फ कोर्स में स्थित हर एक होल को बड़े गोल्फ कोर्स की तरह ही बनाया गया है. कोई होल चढ़ाई पर बनाया गया है, तो कोई घर के अंदर. होल्स की संरचना के तर्ज पर इनको खास नाम भी दिए गए हैं, जैसे घर वाले होल का नाम नॉडी होल, चढ़ाई पर बनाए गए होल का नाम एंड हिल होल रखा गया है. यहां आप मात्र 200 रुपये के शुल्क में गोल्फ का मजा ले सकते हैं. वहीं हिमालयन होटल में रहने वाले पर्यटक निशुल्क गोल्फ खेल सकते हैं.

ऐसे पहुंचे गोल्फ खेलने
मिनी गोल्फ का मजा लेने के लिए आपको तल्लीताल डांठ के समीप स्थित हिमालयन होटल आना होगा. यहां हिमालयन मिनी गोल्फ स्थित है. यहां आकर आप गोल्फ का आनंद ले सकते हैं.

Tags: Local18, Nainital news, Uttarakhand news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *