तनुज पाण्डे/ नैनीताल. उत्तराखंड के नैनीताल शहर से 17 किलोमीटर की दूरी पर श्यामखेत में नानतिन बाबा का आश्रम (Nantin Baba Ashram Nainital) है. यहां आने वाले श्रद्धालुओं को महाराज के आदेशानुसार निःशुल्क भोजन दिया जाता है, बस उन्हें खाना बनाने, बर्तन धोने आदि आश्रम की सेवाओं में सहयोग करना पड़ता है. उत्तराखंड में नानतिन शब्द का अर्थ बच्चे से होता है. नानतिन बाबा बहुत ही कम उम्र से साधना करने लगे थे, इसी वजह से उन्हें नानतिन बाबा नाम मिला. उन्होंने नैनीताल जिले के इसी क्षेत्र में अपने गुरुओं के साथ साधना की थी. वह एक सिद्ध पुरुष थे. उनके कई चमत्कारी किस्से आज भी यहां लोगों की जुबान पर रहते हैं.
नानतिन बाबा आश्रम के पुजारी राघवानंद महाराज बताते हैं कि बाबा को पहली बार घास काटने गई महिलाओं ने पिथौरागढ़ की आंवलाघाट नामक जगह पर रामगंगा किनारे बच्चे के रूप में देखा था. इस स्थान पर ही बाबा ने पहली बार दर्शन दिए थे. 1972 में नानतिन बाबा पहली बार श्यामखेत आए थे और उन्होंने इस जगह पर मंदिर की स्थापना की और इस जगह को अपना निवास स्थान बनाया. उन्हें भगवान शिव का अंश माना जाता है.
दंडी स्वामी ने कराया आश्रम का निर्माण
राघवानंद महाराज ने बताया कि 45 वर्ष तक नानतिन बाबा के सानिध्य में रहे शंकरानन्द गिरी महाराज (दंडी स्वामी) यहां वर्तमान में रहते हैं. दंडी स्वामी ने ही यहां नानतिन महाराज के आदेशानुसार आश्रम का निर्माण करवाया था. दंडी स्वामी यहां दरबार लगाकर नानतिन बाबा के आदर्शों के अनुसार ही लोगों की समस्याओं का समाधान करते हैं. वहीं आश्रम में दंडी स्वामी की अनुमति मिलने के बाद आप यहां निःशुल्क रह सकते हैं. भोजन बनाने, बर्तन धोने आदि में आपको सहयोग करना होगा.
नानतिन महाराज का समाधि स्थल
12 जनवरी 1986 को नानतिन महाराज ने इस स्थान पर समाधि ली थी. उनका समाधि स्थल भी आश्रम परिसर में है, जहां समय-समय पर कई धार्मिक अनुष्ठान किए जाते हैं और हर साल 12 जनवरी को यहां विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है. यहां नानतिन बाबा की समाधि, नानतिन बाबा का मुख्य मंदिर, पीताम्बरी माता मंदिर, भैरव लिंग मंदिर, शिव मंदिर, हनुमान मंदिर, सरस्वती मंदिर, सूर्य मंदिर के साथ ही विष्णु मंदिर भी है. यहां हर साल लाखों श्रद्धालु आते हैं.
Disclaimer: इस खबर में दी गई सभी जानकारियां और तथ्य मान्यताओं के आधार पर हैं. Local 18 किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है.
.
Tags: Local18, Nainital news, UK News, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED : January 30, 2024, 21:37 IST