रिपोर्ट- तनुज पाण्डे/ नैनीताल. उत्तराखंड की सरोवर नगरी नैनीताल (Nainital News) अपनी नैसर्गिक सुंदरता और शांत वातावरण के लिए विश्व विख्यात है. यहां की खूबसूरत वादियां, नैनी झील और प्राकृतिक वातावरण दिल छू लेने वाला है. इस वजह से देश-विदेश के पर्यटकों की पहली पसंद नैनीताल होता है. सरोवर नगरी के खूबसूरत पर्यटन स्थलों पर सालभर सैलानियों की आमद रहती है. यहां आने वाले सैलानियों का स्वागत नैनीताल के लेक व्यू प्वाइंट में चाट का स्टॉल लगाने वाले संजय बिष्ट बेहद ही खास अंदाज में करते हैं, जिस वजह से संजय इन दिनों सोशल मीडिया पर भी छाए हुए हैं.
संजय बिष्ट (Sanjay Bisht Video) ने बताया कि वह पिछले दो सालों से नैनीताल के लेक व्यू प्वाइंट में चाट का स्टॉल लगा रहे हैं. इससे पहले वह समोसे बेचा करते थे और अब वह भेल पूरी, पानी पूरी और चने की चाट बेचते हैं. वह अक्सर पर्यटकों को अपने अनूठे टैलेंट से प्रभावित करते हैं और उनका मनोरंजन करते हैं. इस दौरान वह पहले अपने बनाए एक डायलॉग से पर्यटकों का स्वागत करते हैं. उसके बाद फिल्मी गानों की चंद लाइनों को अपनी बेहद सुरीली आवाज में गाकर लोगों को भी गुनगुनाने पर मजबूर कर देते हैं. संजय अपने गाए गाने की उन्हीं लाइनों को उल्टा कर उसी लय में लोगों के सामने उल्टा गाना पेश करते हैं. जिस वजह से पर्यटक समेत तमाम लोग जो उनको सुनते हैं, हैरान हो जाते हैं.
अनोखे अंदाज में बचपन से गा रहे गाने
संजय ने बताया कि एक दौर था जब मोबाइल, कंप्यूटर और इंटरनेट का चलन नहीं था, सिर्फ दूरदर्शन पर ही गाने बजते थे. तब नैनीताल में मनोरंजन के लिए ग्रुप बनाकर स्कूल-कॉलेज के बच्चे गाना गाते, उल्टी भाषा में एक दूसरे से बात करते थे. तभी से उनके इस टैलेंट की शुरुआत हुई. यानी वह बचपन से ही इस अनोखे अंदाज में गाने गा रहे हैं.
संजय के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
संजय के इस टैलेंट को पंख देने कई नामी यूट्यूबर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़े लोग नैनीताल उनसे मिलने आ चुके हैं. इस वजह से संजय का यह टैलेंट इंस्टाग्राम, यूट्यूब और फेसबुक पर काफी वायरल हो रहा है. लोग उनके वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं और शेयर भी कर रहे हैं. संजय ने बताया कि वीडियो वायरल होने की वजह से काफी लोग दूर-दूर से उनसे मिलने आते हैं और उनसे वो सब डायलॉग और गाने भी गुनगुनाने की फरमाइश करते हैं.
टैलेंट के साथ-साथ संजय की चाट भी स्पेशल
संजय के इस अनूठे टैलेंट से जहां एक ओर लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है, वहीं संजय के हाथ से बनी चाट के स्वाद से लोगों के मुंह में पानी आ जाता है. संजय बेहद है स्वादिष्ट चाट बनाते हैं. जिस वजह से इनके पास लोग खिंचे चले आते हैं.
कैसे पहुंचे संजय तक?
अगर आप नैनीताल घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो संजय के टैलेंट को लाइव देख सकते हैं. संजय तक पहुंचने के लिए आप पंगूट मार्ग पर स्थित नैनीताल के लेक व्यू प्वाइंट में ट्रेकिंग करके दोपहिया या चौपहिया वाहन से सीधे पहुंच सकते हैं. यहीं पर संजय अपना स्टॉल लगाते हैं.
.
Tags: Local18, Nainital news, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED : October 9, 2023, 21:08 IST