तनुज पाण्डे/ नैनीताल. उत्तराखंड की सरोवर नगरी नैनीताल की झील लोगों को खूब पसंद आती है. कई सैलानी तो ऐसे भी होते हैं, जो झील को निहारने में घंटों बिता देते हैं. वैसे नैनीताल के आसपास भी घूमने-फिरने की कई जगह हैं, जहां जाकर आप अपनी इस ट्रिप को यादगार बना सकते हैं . आज हम आपको यहां के एक ऐसे ही खास पार्क से वाकिफ करवा रहे हैं, जो नैनीताल-भवाली मार्ग में पाइंस के पास स्थित है.
यह पार्क नैनीताल के सभी पार्क से सबसे अलग है. यहां हैरी पॉटर की फिल्मों वाली जादुई झाड़ू रखी है. असली नहीं, बस उसके जैसे दिखने वाली शोपीस झाड़ू. इसपर बैठकर आप फोटो खिंचवा सकते हैं. साथ ही यहां बने हॉन्टेड एरिया में आप भूतों के साथ भी फोटो खिंचवा सकते हैं. दरअसल यहां आर्टिफिशियल मानव कंकालों को रखा गया है, जो असली जैसे दिखते हैं. इस जगह पर एक सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है, जहां आप कंकाल के बगल में बैठकर फोटो खिंचवा सकते हैं.
क्या है पार्क की खासियत?
नैनीताल से 4 किलोमीटर दूर कैंट एरिया में ईको टूरिज्म पार्क है. यह पार्क इस मार्ग से जाने वाले पर्यटकों को आकर्षित करता है. इसके मालिक शिवशंकर मजूमदार ने कहा कि . यहां आकर आप शांति का अनुभव कर सकते हैं. यहां आप खूबसूरत सेल्फी प्वाइंट, हॉन्टेड जोन के साथ ही प्रकृति के खूबसूरत नजारों का दीदार कर सकते हैं. इस पार्क में आप एडवेंचर एक्टिविटी का भी मजा ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि इस पार्क का टिकट केवल 30 रुपये रखा गया है.
सुंदर नजारा करता है पर्यटकों को आकर्षित
नोएडा की दीप्ति ने कहा कि उन्हें ईको टूरिज्म पार्क काफी पसंद आया, खासतौर पर यहां स्थित सेल्फी पॉइंट. यहां से दिखने वाले नजारे भी बेहद सुंदर हैं. बच्चे ही नहीं बड़े भी हैरी पॉटर की झाड़ू पर बैठ फोटो खिंचवा रहे हैं. कुल मिलाकर यह सैलानियों के लिए अच्छी जगह है. नैनीताल ट्रिप पर आने वालों को यहां जरूर आना चाहिए.
.
Tags: Local18, Nainital news, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED : February 17, 2024, 13:15 IST