तनुज पाण्डे/ नैनीताल. उत्तराखंड का नैनीताल देशभर के पर्यटन स्थलों में सबसे ज्यादा लोकप्रिय है. हर साल लाखों पर्यटक सरोवर नगरी आते हैं. नैनीताल में कई सारे होटल, रेस्टोरेंट और कैफे स्थित हैं, जो किसी न किसी खास वजह से यहां आने वाले सैलानियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करते हैं. ऐसा ही एक कैफे नैनीताल के मशहूर होटल शेरवानी हिलटॉप में बनाया गया है. यह खास तरह का कैफे एक ग्लास हाउस के अंदर कई तरह के पौधों से घिरा हुआ है. इसे नर्सरी कैफे (Nursery Cafe in Nainital) नाम दिया गया है. इस कैफे के अंदर से आप नैनीताल के खूबसूरत नजारों का दीदार कर सकते हैं. इसके साथ ही आप चारों तरफ फूलों और पौधों के बीच लजीज पकवानों का स्वाद भी ले सकते हैं.
होटल शेरवानी हिलटॉप के जनरल मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा ने कहा कि शेरवानी हिलटॉप नैनीताल का सबसे बेहतरीन होटल है. यहां बनाए गए नर्सरी कैफे में कई फूलों वाले और अन्य पौधों को रखा गया है, जो इस कैफे को और भी ज्यादा खास और सबसे अलग बनाते हैं. उन्होंने आगे कहा कि कहा कि नर्सरी कैफे में ऑल वेदर प्लांट्स, इनडोर और आउटडोर प्लांट्स रखे गए हैं. इस कैफे में सदाबहार पौधे भी रखे गए हैं, जिनमें फर्न की कई किस्में, क्रोटन का पौधा, मोरपंख का पौधा, सेलौम होप के पौधे के साथ कई अन्य प्रजातियां भी शामिल हैं. इसके अलावा कई तरह के सुंदर मौसमी फूलों को भी नर्सरी कैफे में रखा गया है. शेरवानी हिलटॉप के मैनेजर दिनेश पालीवाल ने कहा कि यहां एक खास तरह का ग्लास हाउस बनाया गया है, जिसके अंदर नर्सरी कैफे स्थित है. चारों तरफ से शीशे से बने इस कैफे की छत से आप आसमान और नैनीताल की खूबसूरत वादियों का दीदार कर सकते हैं.
ओपन टू ऑल है नर्सरी कैफे
दिनेश पालीवाल ने बताया कि नर्सरी कैफे सभी लोगों के लिए खुला हुआ है. आप सुबह 11 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक यहां आकर प्रकृति के सुंदर नजारों के बीच लजीज पकवानों का स्वाद ले सकते हैं. उन्होंने बताया कि यहां रखे गए पौधों को आप यहां से खरीदकर अपने घर भी ले जा सकते हैं. इसके लिए बकायदा हर एक गमले में उस पौधे के हिसाब से उसका मूल्य निर्धारित कर लिखा गया है.
पर्यटकों को खूब पसंद आ रहा कॉन्सेप्ट
दिल्ली से आए पर्यटक कशिश कपूर ने कहा कि वह पहली बार नैनीताल में इस तरह के कैफे में आए हैं. यहां का कॉन्सेप्ट उनको बहुत पसंद आया. उन्होंने इस तरह का कैफे दिल्ली में भी कही नहीं देखा है. उन्होंने बताया कि प्रकृति के सुंदर नजारों के बीच बैठकर लजीज खाने का स्वाद लेना बेहद ही बेहतरीन अनुभव है.
.
Tags: Local18, Nainital news, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED : November 18, 2023, 18:06 IST