पवन सिंह कुंवर/हल्द्वानी. कुदरत की नेमत को अगर करीब से महसूस करना है तो उत्तराखंड चले आइए. यहां खूबसूरत वादियां, नदियां, झरने आदि हर सैलानी का मन मोह लेती हैं. वहीं यहां कई ऐसी जगह भी हैं, जो पर्यटकों की नजरों से बची हुई हैं. ऐसी ही एक जगह के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं. यह एक खूबसूरत झरना है, जो नैनीताल जिले में है. नैनीताल शहर से कुछ किलोमीटर दूर हल्द्वानी जाने वाली रोड पर दो गांव के पासयह स्थित है.
यह झरना इतना खूबसूरत है कि जो भी इसे एक बार देख लेता है, वो बस देखता ही रह जाता है. हल्द्वानी और आसपास के लोगों के लिए यह झरना सेल्फी पॉइंट बन चुका है. यह झरना देखने में जितना खूबसूरत है, उतनी ही यहां की शांत वादियां भी दिल को लुभाती हैं. स्थानीय निवासी योगेश सिंह ने कहा कि वह अक्सर अपने दोस्तों के साथ इस झरने पर आते हैं.
यहां आकर उन्हें काफी सुकून महसूस होता है. हरी-भरी वादियों के बीच यह झरना प्रकृति की नेमत का शानदार नमूना है. यहां पहले कुछ ही लोग आते थे. उन्हें इस जगह के बारे में पता नहीं था. वर्तमान में काफी लोग यहां आने लगे हैं. आज यह जगह सेल्फी पॉइंट बन गई है. यहां लोग फोटो खिंचाने और रील बनाने के लिए पहुंचते हैं. यहां आने वाले सैलानी भी खूब फोटो-वीडियो बनाते हैं.
इस झरने पर कैसे पहुंचे?
नैनीताल रोड में दो गांव से करीब 200 मीटर की दूरी पर यह खूबसूरत झरना आपको देखने को मिल जाएगा. इसके लिए आप हल्द्वानी से नैनीताल रोड जाएं और फिर वहां से करीब 18 किलोमीटर दूर दो गांव पड़ेगा, जहां सड़क से 200 मीटर ऊपर की ओर आपको यह वॉटरफॉल मिल जाएगा. स्थानीय लोगों से पता करने पर वे आपको इसकी लोकेशन बता देंगे.
.
Tags: Local18, Nainital news, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED : November 28, 2023, 10:14 IST