सत्यम कुमार/भागलपुर. भागलपुर के युवा और युवतियां ही नहीं, बच्चे-बच्चियां भी हर फील्ड में अपना परचम लहरा रही हैं. यही कारण है कि एक्ट्रेस नेहा शर्मा के बाद अब एक पांचवीं कक्षा की बच्ची भी रुपहले पर्दे पर अपनी मासूम अदाकारी का जलवा बिखेरने वाली है. जी हां, आपने सही सुना. जल्द ही एक शार्ट फिल्म में भागलपुर की एक बेटी नजर आएगी. हम बात कर रहे हैं इशाकचक के शिवपुरी कॉलोनी में रहने वाले चन्द्रशेखर आजाद की बेटी काव्या चौबे की.
काव्या प्राइवेट स्कूल में 5वीं की छात्रा है. वह जल्द ही भागलपुर में ही बनने वाली एक शार्ट फिल्म में लीड रोल में नजर आएगी. इस फिल्म के सभी कलाकार भागलपुर के ही हैं. राइटर-डायरेक्टर सोमेश खुद काव्या के पिता का और अंगिका गायिका अर्पिता चौधरी शिक्षिका के रोल में रहेंगी. बता दें कि काव्या मूलरूप से एकचारी के चन्नो गांव की रहने वाली है.
डॉक्टर बेटियां में नजर आएगी काव्या
काव्या को ‘डॉक्टर बेटियां’ शॉर्ट मूवी में लीड रोल प्ले करने का ऑफर मिला है. इस बाबत काव्या ने बताया कि उसे डांस करने का शौक बचपन से है. उसने अंगिका भाषा के गाने पर डांस करना अर्पिता दीदी से सीखा है. काव्या बताती है कि एक बार वह भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में डांस कर रही थी. वहां इस शॉर्ट मूवी के राइटर-डायरेक्टर सोमेश यादव ने उसका परफॉर्मेंस देखा.
इसके बाद उन्होंने एक्टिंग करने के लिए कहा और वह तैयार हो गई. दूसरी ओर, राइटर-डायरेक्टर सोमेश यादव ने बताया कि वह इस इंडस्ट्री से काफी दिनों से जुड़े हुए हैं. अबतक कई शॉर्ट फिल्में बनाया है, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर है.
25 मिनट की होगी शॉर्ट फिल्म
सोमेश यादव ने बताया कि पटना से शूटिंग करने के बाद जब वह भागलपुर आए तो इस बच्ची पर नजर पड़ी. तभी मन में इस फिल्म के बारे में सोचा. उन्होंने बताया कि यह फिल्म लड़कियों की शिक्षा पर आधारित है. वैसे तो इस विषय पर अबतक कई फिल्में आ चुकी है, लेकिन डॉक्टर बेटियां फिल्म उन सबों से बिल्कुल अलग है. उन्होंने बताया कि इस शॉर्ट फिल्म की कहानी स्लम एरिया की एक बच्ची के डॉक्टर बनने पर आधारित है. यह फिल्म भी ओटीटी पर आएगी, जो 25 मिनट की होगी.
.
Tags: Bhagalpur news, Bihar News, Entertainment news., Local18, Neha Sharma
FIRST PUBLISHED : March 13, 2024, 12:47 IST