नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में अंकुर का राष्ट्रीय खिताब पर निशाना: रेजेंस गोरेगांव भोपाल के शूटिंग एकेडमी में शामिल हुए देशभर के निशानेबाज

  • Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Varanasi
  • Ankur Aims For National Title In National Shooting Championship Players From All Over The Country Including Ankur Singh Of Varanasi Joined The Shooting Academy Of Regence Goregaon Bhopal.

वाराणसी19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
यह तस्वीर निशानेबाज अंकुर सिंह की है। - Dainik Bhaskar

यह तस्वीर निशानेबाज अंकुर सिंह की है।

द नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में भोपाल स्थित रेजेंस गोरेगांव के शूटिंग एकेडमी में 66वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। 19 नवंबर से 9 दिसंबर तक चली शूटिंग चैंपियनशिप में वाराणसी के निशानेबाज अंकुर सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया। 50 मीटर फ्री पिस्टल व 10 मीटर एयर पिस्टल की प्रतियोगिता में अंकुर सिंह ने राष्ट्रीय विजेता का खिताब जीतकर पूरे जिले का नाम रोशन किया।

खेल विभाग और नेशनल रायफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनआरएआई) के

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *