नेशनल गेम्स: कैनो सलालम सिंगल इवेंट में एमपी के 4 खिलाड़ियों ने जीता सोना

दीपक पाण्डेय/खरगोन. गोवा में चल रहे 37वें नेशनल गेम्स में मध्यप्रदेश की टीम ने कैनो सलालम स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता है. स्पर्धा में चार अलग- अलग सिंगल इवेंट हुए थे, जिसके फाइनल मुकाबले में शामिल होकर कैनो सलालम खेल अकादमी महेश्वर के सुभम केवट, भूमि बघेल एवं विशाल वर्मा सहित भोपाल क्लब की रीना सेन ने स्वर्ण पदक जीता है. बता दें की यह स्पर्धा 4 से 7 नवंबर तक चली थी.

आज फाइनल में सभी खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए यह मध्य प्रदेश को मेडल दिलाए हैं. कोच देवेंद्र गुप्ता, कुलदीप सिंह कीर एवं चंपा मौर्य ने बताया की स्पर्धा में सभी राज्यों के खिलाड़ियों ने भाग लिया था. खरगोन में स्थित मध्यप्रदेश कैनो खेल अकादमी से प्रैक्टिस करने वाले महेश्वर निवासी शुभम केवट, मंडलेश्वर निवासी रीना सेन और दिल्ली निवासी भूमि बघेल और भोपाल क्लब के विशाल ने सिंगल इवेंट में गोल्ड जीता है.

इस इवेंट में इन्होंने जीता पदक
बता दें की गोवा में महिला – पुरुष के चार इवेंट हुए थे. K-1 मेन में एमपी से शुभम केवट (महेश्वर) ने गोल्ड, दिल्ली से मोहित कुमार ने सिल्वर, गुजरात के आनक चौहान ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है. K-1 वूमन में एमपी से भूमि बघेल (दिल्ली) ने गोल्ड, आंध्र प्रदेश की नागिदी गायत्री ने सिल्वर एवं महाराष्ट्र की जाह्नवी रायकवार ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है. C-1 मेन स्पर्धा में एमपी से विशाल वर्मा (सीहोर) ने गोल्ड, SSCB से राहुल कुमार ने सिल्वर एवं जम्मू & कश्मीर के इदरीस हुसैन ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है. वहीं C-1 वूमन स्पर्धा में एमपी की रीना सेन (मंडलेश्वर) ने गोल्ड, कर्नाटक की धनलक्ष्मी ने सिल्वर एवं उड़ीसा की सलाम आर्शी देवी ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है.

बता दें कि पानी की तेज लहरों के बीच खेले जाने वाले कैनो सलालम खेल में गोल्ड जितने वाले महेश्वर खेल अकादमी के सभी खिलाड़ी जलकोटी स्थित सहस्त्र धारा पर बने प्राकृतिक ट्रैक पर प्रैक्टिस करके छोटे – छोटे शहरों से इंटरनेशनल लेवल पर देश का नाम रोशन कर चुके हैं.

Tags: Local18, Mp news, Sports news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *