नेपाल के रास्ते भारत में एंट्री कर रही थी पाकिस्तानी महिला, SSB जवानों ने पकड़ा

रिपोर्ट- आशीष सिन्हा 

किशनगंज. बिहार के किशनगंज जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां भारत-नेपाल बार्डर पर तैनात जवानों ने नेपाल के रास्ते में भारत एंट्री कर रही एक पाकिस्तानी महिला और बच्चे को पकड़ा है. जानकारी के अनुसार भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी की 41वीं बटालियन के जवानों और पानी टंकी बीओपी के बीआईटी सुरक्षाकर्मियों ने दैनिक जांच के दौरान नेपाल की ओर से भारत में प्रवेश कर रहे एक महिला एवं एक बच्चे को हिरासत में लिया है. दोनों के पास पाकिस्तानी नागरिकता के दस्तावेज मिले हैं, लेकिन उनके पास भारत आने के कोई वैध पेपर नहीं मिले हैं.

हिरासत में लिए गए दोनों पाकिस्तानी महिला ने अपना नाम  शाइस्ता हनीफ (उम्र -62 वर्ष, पति- मोहम्मद हनीफ) बताया है. वहीं महिला ने बच्चे का नाम आर्यन (उम्र-11 वर्ष, पिता-  मोहम्मद हनीफ) और अपना पता साकिन- गहनमार स्ट्रीट, सराफा बाजार, करांची, पाकिस्तान बताया है. फिलहाल एसएसबी की 41वीं बटालियन के जवान महिला और उसके बच्चे को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रहे हैं.

एसएसबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसएसबी 41वीं बटालियन के जवानों और पानी टंकी बीओपी के बीआईटी सुरक्षा कर्मियों ने नेपाल की ओर से भारत में प्रवेश कर रहे एक महिला एवम एक बच्चे को रोक कर पहचान पत्र दिखाने के लिए कहा. लेकिन, वे कोई भी वैध पहचान पत्र दिखाने में असमर्थ दिखे, जिसके बाद संदेह होने पर बीआईटी सुरक्षा कर्मियों द्वारा महिला के बैग की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान महिला के पास से पाकिस्तानी नागरिकता के दस्तावेज बरामद हुए. एसएसबी के सुरक्षाकर्मी दोनों से पूछताछ करते हुए आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

गौरतलब है कि छह महीने पहले भी एसएसबी की 41वीं बटालियन ने ही किशनगंज जिले के गलगलिय थाना क्षेत्र से पाकिस्तानी महिला फरीदा मल्लिक को गिरफ्तार किया था जो अभी भी किशनगंज जेल में  बंद है. वहीं अब फिर से संदिग्ध हालात में इस महिला की गिरफ्तारी हुई है. बार्डर पर इन दिनों लगातार इस तरह की गतिविधि को लेकर सुरक्षा एजेंसी के भी कान खड़े हो गए हैं. ऐसे में अब सीमा पर घुसपैठ रोकने की कवायद तेज करनी होगी.

Tags: Bihar News, Kishanganj, Nepal News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *