नेपाल के पवित्र नदियों के जल से भगवान श्रीराम का होगा जलाभिषेक

आलोक कुमार, गोपालगंज : नेपाल के जनक धाम से पवित्र नदियों का जल संग्रह कर अयोध्या के लिए रवाना एक जत्था रवाना हुआ है. नेपाल से अयोध्या जाने के दौरान जल अभिषेक यात्रा कर रहे जत्था गुरुवार की देर रात गोपालगंज पहुंचा. इस जल से अयोध्या में भगवान श्री राम और सीता की प्रतिमा का जलाभिषेक किया जाएगा. नेपाल के बीरगंज के रहने वाले श्रद्धालु दीपेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि नेपाल के विभिन्न पवित्र नदियों से यह जल इकट्ठा किया है और इसे कलश में रखा गया है. इसी पवित्र जल को अयोध्या लेकर जा रहे हैं. आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम और माता सीता का इसी जल से जलाभिषेक किया जाएगा.

नेपाल के प्रमुख नदियों के जल से जलाभिषेक
दीपेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि भगवान राम के ससुराल और सीता माता की जन्मस्थली जनक धाम से यह जलयात्रा निकला है. सीता माता के मायके से होते हुए यह रथ अयोध्या पहुंचेगी. यह पवित्र जल में नेपाल की प्रमुख नदियों जिसमें टंडली, महाकाली, नारायणी, त्रिवेणी, गंडकी, कोसी नदियों का जल शामिल है. इस पवित्र जल को लेकर अयोध्या के लिए बुधवार की सुबह 10 बजे से निकले हैं. गोपालगंज आने में करीब 14 घंटा लगा है. यह जल शुक्रवार की शाम तक अयोध्या पहुंच जाएगा. भगवान श्री राम के होने वाले प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नेपाल में भी हर्ष का माहौल है. बड़ी संख्या में नेपाल के लोग भी अयोध्या पहुंचेंगे.

22 जनवरी को होना है भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा
श्रद्धालु आशीष ने बताया कि जल लेकर जनकपुर से चले हैं और रक्सौल से होते हुए शुक्रवार दोपहर तक अयोध्या धाम पहुंचने की तैयारी है.बीरगंज से गोपालगंज पहुंचने में लगभग 14 घंटा लगा है. नेपाल की प्रमुख 15 नदियों का इसमें जल लेकर जा रहे हैं.

पहले BPSC टीचर…फिर प्रथम प्रयास में ही बिहार सचिवालय में बनी ऑफिसर, पढ़ें रिया की कहानी

वैसे तो नेपाल में बहुत सारी नदियां है, लेकिन 15 ऐसी नदियां है, जिसका जल काफी पवित्र माना जाता है. इसी जल से 22 जनवरी को होने वाले भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान जलाभिषेक किया जाएगा.

Tags: Ayodhya ram mandir, Bihar News, Gopalganj news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *