बुरहानपुर. मध्य प्रदेश की नेपानगर सुरक्षित विधानसभा सीट पर साल 2018 में सत्ता का संग्राम बड़ा रोचक हुआ था. भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर हुई और महज 1264 वोटों के अंतर से कांग्रेस पार्टी ने यह सीट जीत ली. लेकिन 2020 में प्रदेश में हुए सत्ता परिवर्तन के बाद जब नेपानगर में उपचुनाव हुए, तो भाजपा ने बाजी पलट दी.
ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में 2018 की विजेता सुमित्रा कासडेकर 2020 के उपचुनाव में भाजपा की प्रत्याशी थीं. जनता ने उन पर फिर भरोसा जताया और नेपानगर सुरक्षित सीट भाजपा के पास आ गई. 2023 में इस सीट पर चुनाव परिणाम क्या रहेगा, यह आने वाले दिनों में पता चलेगा.
2018 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी सुमित्रा देवी कासडेकर ने भारतीय जनता पार्टी की मंजू राजेंद्र दादू को 1,264 वोटों के मार्जिन से हराया था. सुमित्रा कासडेकर को 85,320 वोट मिले थे. वहीं दूसरे नंबर पर रहीं भाजपा की मंजू राजेंद्र दादू 84,056 वोट पाकर पिछड़ गई थीं. आपको बता दें कि नेपानगर सुरक्षित विधानसभा सीट अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित है.
.
FIRST PUBLISHED : November 17, 2023, 24:01 IST