आशुतोष तिवारी/ रीवा:- मध्य प्रदेश के रीवा शहर के बीचों-बीच सिरमौर चौराहा में अनुपम होटल नाम का एक भोजनालय है. इस भोजनालय की शुरुआत साल 1966 में हुई थी. आज भी यह होटल लोगों की पसंद बना हुआ है. लेकिन एक ऐसा जमाना भी था, जब इस होटल में बड़े-बड़े लोगों का जमावड़ा लगता था. सरकार के मंत्री और नेता तक यहां खाना खाने आते थे.पहले के दौर में रीवा का अनुपम होटल किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं था. जिले भर के लोग रीवा आते थे, तो जलपान के लिए या फिर भोजन के लिए अनुपम होटल का ही रुख करते थे. आज भी यह होटल लोगों की पहली पसंद है. लोगों का कहना है कि जैन भोजनालय की तरह ही अनुपम होटल में भी घर जैसा खाना लोगों को मिलता है.
पूर्व मुख्यमंत्री के सास के नाम पर है यह होटल
होटल के संचालक ने बताया कि यह होटल सिरमौर चौराहा के पास स्थित शहर का काफी पुराना होटल है. पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह की सास अनूप कुमारी के नाम पर इस होटल का नाम अनुपम होटल पड़ा था. आज से तकरीबन 50 साल पहले शहर में गिने चुने होटल ही हुआ करते थे और अनुपम होटल भी उनमें से एक था. आज भी बड़ी संख्या में लोग रोजाना भोजन करने के लिए हमारे होटल में आते है.
शाकाहारी भोजन के लिए है बेहतरीन विकल्प
होटल के संचालक ने हमें बताया कि सिरमौर चौराहा स्थित इस होटल में सबसे ज्यादा लोग खाना पसंद करते हैं. आज भी हमारे यहां ऐसे कई ग्राहक हैं, जो रोजाना यहां दोनों टाइम भोजन करने के लिए आते हैं. उनका कहना है कि हमारे यहां घर जैसा खाना मिलता है. हमेशा हमारे यहां एक दो सीजनल वेजिटेबल के साथ आलू की सब्जी उपलब्ध होती है. जो खेती हम लोग करते हैं, वहीं से गेहूं और आटा आता है और उसी से रोटी बनाई जाती है. 90 रुपए में और 110 रुपए में हमारे यहां स्पेशल थाली मिलती है. इसके अलावा अलग से भी यदि कोई थाली को छोड़कर इच्छानुसार भोजन करता है, तो उससे वैसा ही चार्ज लिया जाता है. हमारे यहां के गुलाब जामुन और कलाकंद को भी लोगों के द्वारा काफी पसंद किया जाता है.
.
Tags: Hotel, Local18, Madhya pradesh news, Rewa News
FIRST PUBLISHED : February 28, 2024, 18:20 IST