नेताजी के बोल : नर्मदा किनारे पीएम मोदी ने कही बड़ी बात, प्रियंका ने पूछा-नौजवान बेरोजगार क्यों!

भोपाल. विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान का समय नजदीक आ रहा है. उससे पहले मध्य प्रदेश में नेताओं के ताबड़तोड़ दौरे हो रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज मध्य प्रदेश के दौरे पर थे. मुख्यमंत्री ने सतना-शहडोल और उज्जैन का दौरा किया. चुनावी सरगर्मी के बीच नेताओं के बयान चर्चा में रहे.

आज जबलपुर दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा- आज महत्वपूर्ण समय है. पूरे एमपी के नौजवानों के लिए मां नर्मदा के किनारे खड़े होकर कहा रहा हूँ- एमपी आज एक ऐसे मुहाने पर है जहां विकास में कोई रुकावट, कोई गिरावट 20-25 साल में नहीं लौटेगी. इसे रुकने नहीं देना. ये  महत्वपूर्ण साल है. हमें प्रगतिशील एमपी देना है,समृद्ध एमपी आगे आने वाले बच्चों को देना है.आज सही फैसले की जरूरत है. प्रधानमंत्री ने कहा जिस दल ने आजादी के इतने साल सरकार चलाई उसने आदिवासियों के लिए कुछ नहीं किया. लंबे समय तक सत्ता में रहने वालों ने आदिवासी समाज को राष्ट्रीय पहचान क्यों नहीं दिलाई. अटल बिहारी बाजपेयी ने सबसे पहले आदिवासी मंत्रालय बनाया. देश के आधुनितकम रेलवे स्टेशन का नाम रानी कमलापति के नाम किया. हमारा प्रयास आने वाली पीढ़ियां गौरव गान करें,

प्रियंका ने पूछा एमपी में छापे क्यों नहीं
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की आज धार के मोहनखेड़ा में सभा थी. प्रियंका गांधी ने कहा सरकार आपको कमजोर कर रही है. एमपी में 250 से ज्यादा घोटाले हुए हैं. पिछले 18 साल में प्रदेश में सिर्फ घोटाला और भ्रष्टाचार हुआ. व्यापम घोटाले में 50 से ज्यादा लोगों की मौत हुई. उन्होंने सवाल किया कि ईडी का छापा मध्य प्रदेश में क्यों नहीं पड़ता. देश का नौजवान आंधी है. आपके साथ जो हो रहा है गलत हो रहा है. आप रोज-रोज संघर्ष करके जिंदगी जी रहे हैं. हमने ऐसे नौजवान भी देखे हैं जिन्हें 10 साल गुजर गए लेकिन घोटाले के वजह से नौकरी नही मिली.

नेताजी के बोल : नर्मदा किनारे पीएम मोदी ने कही बड़ी बात, प्रियंका ने पूछा-नौजवान बेरोजगार क्यों!

शिवराज के बोल
सतना में व्यंकटेश मंदिर के लोकार्पण और किसान सम्मेलन में शामिल होने गए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ को निशाने में लिए हुए जनता से अपील की की जो व्यक्ति विकास न करे बल्कि राशि न होने का रोना रोए, उसे मुख्यमंत्री मत बनाओ. बाद में महाकाल 2 का लोकार्पण करने पहुंचे शिवराज ने प्रियंका का जिक्र करने पर कहा-शुभ काम करने जा रहा हूं,अरे ये किसका नाम ले लिया. अरे भैया बाबा महाकाल का नाम लेने दो.

ये भी पढ़ें- नेताजी कहिन : चुनावी शोर के बीच एमपी में शूर्पणखा की एंट्री, उमा चुनाव के लिए तैयार, ‘मामा’ अब क्या करेंगे!

कमलनाथ ने कहा- स्मार्ट जनरेशन
मध्य प्रदेश में इस बार 22 लाख से ज्यादा युवा मतदाताओं को पहली बार वोट डालने का अधिकार मिला है. पीसीसी चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इन युवाओं से अपील की कि वो कांग्रेस को वोट दें. उन्होंने कहा नयी पीढ़ी स्मार्ट है. वो भी कांग्रेस की तरह प्रगतिशील और भविष्योन्मुखी होते हैं. संकीर्ण सोच वालों की जगह आज़ाद ख़्याल के लोगों का साथ देते हैं. भेदभाव और झगड़ों  से परे सौहार्द्र और मित्रता में विश्वास करते हैं. भाजपा के पास इन युवाओं को देने के लिए न तो अच्छी उच्च शिक्षा है, न प्रशिक्षण, न नौकरी, न रोज़गार के अवसर और न ही आने वाले कल के लिए कोई नीति योजना है. सबसे बड़ी बात ये है कि ये बेहद जागरूक और स्मार्ट जनरेशन है, जो भाजपा के बहकावे, भटकावे, बहलावे और फुसलावे में नहीं आने वाली.

वी डी बोले मिस्टर 76-77 जवाब दें
कमलनाथ के युवाओं वाले ट्वीट पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वी डी शर्मा ने कहा मिस्टर 76 और मिस्टर 77 को ख़ुद जवाब देना चाहिए. प्रदेश में इस समय 18-23 साल के 53 लाख मतदाता हैं. बीजेपी सरकार ने युवाओं को लगातार मौके दिए. सरकार इस दिशा में युवा नेतृत्व के साथ आगे बढ़ रही है. उन्होंने पूछा कांग्रेस ने युवाओं को 4 हज़ार बेरोज़गारी भत्ता देने की बात की थी 15 महीने की सरकार में अपने एक पैसा किसी युवा को क्यों नहीं दिया.

कम्प्यूटर बाबा फिर सक्रिय
कम्प्यूटर बाबा फिर सक्रिय हो गए हैं. उन्होंने गौ सरंक्षण पर शिवराज सरकार को घेरा. उन्होंने जनता से अपील की. कहा जो सनातनी हो उसे वोट करें, उन्हें वोट न दें, जो जनता को मूर्ख बना रहे हैं. कम्प्यूटर बाबा गौ माता बचाओ यात्रा लेकर हरदा आए थे.

Tags: Madhya Pradesh Assembly Elections 2023, PM Modi, Priyanka Gandhi Rally

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *