नेताजी के चक्कर में कहीं पड़ न जाएं लेने के देने…सोशल मीडिया पर जरा संभलकर,

आदित्य आनंद/गोड्डा. शभर में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तैयारियां जोरों पर है. संभवतः इस महिने ही लोकसभा चुनाव की घोषणा भी चुनाव आयोग द्वारा कर दी जाएगी. जिसको लेकर आज गोड्डा पुलिस ने आम लोगों के भी अलर्ट जारी कर दिया है. जिसमें प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया पर हिंसक व भड़काऊ पोस्ट या एसएमएस का दुरुपयोग करने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. इसके साथ चुनाव से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत के लिए जिला प्रशासन द्वारा एक मोबाइल नंबर भी जारी किया गया है. इसके साथ सभी अंतराज्जीय बॉर्डर एरिया के थाना द्वारा बॉर्डर पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

गोड्डा पुलिस अधीक्षक नाथु सिंह मीणा ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को बिना किसी व्यवधान के करने को गोड्डा पुलिस प्रशासन के द्वारा अपनी चौकसी बढ़ा दी गई है. निगरानी और शिकायत के लिए गोड्डा पुलिस द्वारा मोबाइल नंबर 7368943322 भी जारी किय है. इसके साथ उन्होंने बताया कि जिले में निष्पक्ष शातिपूर्ण चुनाव कराने के लिए एसएमएस का दुरुपयोग और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.

लोकसभा चुनाव को लेकर अलर्ट जारी
आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में बाधा व्यवधान उत्पन्न करने या भड़काने वाले एसे संदेश , जो स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के निष्पादन में बाधक बनते है. तो इसकी शिकायत आमजन भी इस मोबाइल नंबर पर कर सकते हैं. इसके साथ सूचना देने वाले व शिकायतकर्ता की पहचान को भी गुप्त रखा जाएगा. इसके साथ पुलिस ऐसे हर एक और असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखेगी.

Tags: 2024 Lok Sabha Elections, Godda news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *