नेटफ्लिक्स के सब्सक्रिप्शन के लिए नहीं देने होंगे एक्स्ट्रा पैसे, एयरटेल लाया है विशेष ऑफर

अपने कस्टमर को बेहतरीन सर्विस और समय-समय पर अलग-अलग ऑफर्स लेकर आते रहने के लिए एयरटेल हमेशा से ही लोगों की पहली पसंद रहा है। एयरटेल के इसी खासियत की वजह से इसके इसका कस्टमर बेस लगातार बढ़ते जा रहा है। बता दें कि एयरटेल अपने कस्टमर के लिए अलग-अलग समय पर अलग-अलग रिचार्ज प्लान लेकर आता रहता है। 

एयरटेल के रिचार्ज प्लान में आपको कई बड़े रिचार्ज प्लान मिलेंगे तो इसमें आपको कई छोटे रिचार्ज प्लान भी आसानी से मिलते हैं, लेकिन आज हम बात कर रहे हैं एयरटेल के एक ऐसे प्लान के बारे में जिसमें आपको अनलिमिटेड डेटा के साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और इसके साथ ही आपको नेटफ्लिक्स जैसी प्लेटफार्म की सब्सक्रिप्शन बिल्कुल फ्री मिल रही है, वह भी 84 दिनों के लिए। आईए जानते हैं क्या है वह प्लान-

Airtel 1499 Prepaid Plan 

अगर आप एयरटेल का 1499 वाला प्रीपेड प्लान ले रहे हैं तो आपको इस प्लान के साथ ही बहुत सारे बेनिफिट्स मिलने वाले हैं, जिनके बारे में हम नीचे बात करेंगे। सबसे पहले इस प्लान की वैलिडिटी की बात करें तो यह प्लान 84 दिनों के लिए वैलिड है। इसके अलावा इस प्लान में आपको रोज 100 एसएमएस भेजने की सुविधा मिल रही है। और सबसे जरूरी चीज अगर हम बात करें तो वह है डेटा की। बता दें कि डेटा आजकल लोगों की प्राइम जरुरत बन गई है और ज्यादा से ज्यादा समय लोग इंटरनेट पर बिताते हैं, ऐसे में डेटा की खपत बहुत ज्यादा होती है। लेकिन आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है, अगर आप एयरटेल का 1499/RS वाला प्रीपेड प्लान ले रहे हैं तो आपको रोजाना ही 3GB डेटा फ्री मिलता है जो की बहुत ही ज्यादा होता है और आप दिल खोलकर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। 

वहीं अगर दूसरे सबसे बड़े बेनिफिट की बात करें तो 1499/RS वाले इस प्रीपेड प्लान के साथ ही आपको नेटफ्लिक्स जैसे बड़े प्लेटफार्म की सब्सक्रिप्शन बिल्कुल फ्री दी जा रही है, वह भी 84 दिनों के लिए जब तक कि आपका यह प्लान वैलिड है। 

हालांकि इससे मिलता जुलता एयरटेल का 999/RS का प्लान भी है, लेकिन यहां इन दोनों में सिर्फ यही डिफरेंस है कि आपको इसमें नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन नहीं मिल रहा है, तो वहीं आपको इसमें 2.5 GB का ही डेटा रोज मिलेगा। 

तो कुल मिलाकर देखा जाए तो यह 1499/RS वाला प्रीपेड प्लान काफी किफायती है। तो आप अगली बार जब भी एयरटेल का कोई रिचार्ज कराने जाएं तो इसको ध्यान में रखें।

अगर आप जाना चाहते हैं कि इसे कैसे रिचार्ज करना है तो आपको एयरटेल के थैंक्स एप पर जाना होगा। वहां से आप पेटीएम या किसी भी मोबाइल रिचार्ज ऐप की सहायता से इसे रिचार्ज कर सकते हैं। 

– विंध्यवासिनी सिंह

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *