पटना. खबर मसौढ़ी से है जहां पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव ने दरियादिली दिखाते हुए मानवता और इंसानियत की मिसाल पेश कर सभी जनप्रतिनिधियों की आखें खोलने का प्रयास किया है. सांसद रामकृपाल यादव ने मसौढ़ी के गेलहा बीघा गांव का रहने वाला नीपू कुमार सड़क दुर्घटना में दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद सड़क पर लहूलुहान होकर तड़प रहा था, तभी सांसद रामकृपाल यादव की नजर उसपर पड़ी. सांसद ने अपना जरूरी काम छोड़कर जख्मी नीपु कुमार को तत्काल टेम्पो में लादकर पटना के एम्स अस्पताल पहुंचाया और इलाज करवाने तक स्वयं जिम्मेवारी निभाते हुए उसका देखभाल की.
खास बात यह कि इलाज होने तक उक्त युवक का कोई परिजन वहां मौजूद नहीं था. सांसद स्वयं अभिभावक की भूमिका में खड़े रहे और युवक का इलाज करवाते रहे. इसके उपरांत सांसद ने घायल युवक के परिजनों को फोन कर अस्पताल बुलाया. परिजनों ने इस नेक कार्य के लिए सांसद रामकृपाल यादव को दिल से आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद कहा. इसके बाद सांसद ने किसी भी जरूरत के वक्त खुद के उपस्थित होने की बात कहकर परिजनों से विदा लिया.
आपको बता दें कि सांसद रामकृपाल यादव अपने क्षेत्र भ्रमण कर पटना जा रहे थे. वे अपने क्षेत्र में बेहद लोकप्रिय हैं और अपनी नेकदिली और दरियादिली के लिए भी जाने जाते हैं. फिलहाल वर्ष 2014 से भारतीय जनता पार्टी से सांसद हैं, लेकिन रामकृपाल यादव कभी लालू प्रसाद यादव के भी काफी करीबी रह चुके हैं. यह दीगर बात है कि बीते चुनाव में उन्होंने लालू यादव की बेटी मीसा भारती को कड़े मुकाबले में पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र में मात दी थी.
.
Tags: Bihar BJP, Bihar News, Patna AIIMS, PATNA NEWS, Positive News
FIRST PUBLISHED : November 16, 2023, 12:49 IST