गुरुग्राम. हरियाणा पुलिस ने गुरुग्राम के मानेसर से नूंह हिंसा के आरोपी मोनू मानेसर को गिरफ्तार किया है. नूंह पुलिस ने अदालत में दिए अपने रिमांड अर्जी में लिखा है कि जब मोनू मानेसर की तलाशी ली गई तो उसके पास से .45 बोर की एक पिस्टल और मैगजीन में तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए. हरियाणा पुलिस ने 26 अगस्त को साइबर क्राइम नूंह पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की थी. यह एफआईआर 153, 153A, 295A, 298, 504, 109 ipc और 25-54-59 आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज की गई.
मोनू मानेसर पर आरोप है कि उसने 26 अगस्त को अपने फेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट डाला जिसमें लिखा कि परिणाम की चिंता हम नहीं करते… वार एक ही होगा, पर आखिरी होगा. साइबर क्राइम की टीम की नज़र जब मोनू मानेसर के इस पोस्ट पर पड़ी तो सिपाही मनोज कुमार की शिकायत पर ये एफआईआर दर्ज की गई.
गौरतलब है की 31 जुलाई को नूंह में हुई हिंसा मामले में भी मोनू मानेसर की भूमिका और उसकी तरफ से सोशल मीडिया में की गई पोस्ट पर सवाल उठे थे. शायद यही वजह थी कि 28 अगस्त को होनी वाली यात्रा से पहले नूंह पुलिस अलर्ट थी और अबकी बार की गई पोस्ट ने मोनू मानेसर को आज 12 सितंबर को हवालात में भिजवा दिया.
नूंह पुलिस के साइबर सेल की मानें तो 26 अगस्त को फेसबुक पर एक भड़काऊ पोस्ट डाली गई, जिसमें लिखा था कि परिणाम की चिंता हम नही करते… वार एक ही होगा, पर आखिरी होगा. 31 जुलाई को नूंह में हुई हिंसा के बाद लगातार कई हिंदू संगठन 28 अगस्त को एक बार फिर से धार्मिक यात्रा निकालने पर अड़े हुए थे वहीं पुलिस भी लगातार सोशल मीडिया पर नजर बनाए हुए थी.
नूंह पुलिस का दावा है की जब उनकी नजर 26 अगस्त को इस पोस्ट पर गई तो जांच तेज की गई. पुलिस जांच में पाया गया की जिस फेसबुक आईडी से ये पोस्ट की गई थी, फोन नंबर किसी और का नहीं बल्कि मोहित यादव उर्फ मोनू मानेसर का था. जांच के बाद इस मामले में FIR दर्ज की गई थी.
.
Tags: Haryana news, Nuh News, Nuh Violence
FIRST PUBLISHED : September 13, 2023, 00:02 IST