‘नीयत में खोट’…लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के एक के बाद एक 3 ट्वीट से बढ़ी सियासी हलचल

हाइलाइट्स

वायरल हो रहा लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य का ट्वीट.
रोहिणी आचार्य के ट्वीट को CM नीतीश पर निशाना कहा जा रहा.

पटना. बिहार में सियासी अटकलबाजियों के बीच आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के एक ट्वीट ने सियासी हलचल अचानक ही बढ़ा दी है. रोहिणी आचार्य ने एक के बाद एक तीन ट्वीट किए हैं जो राजनीतिक रूप से कुछ बड़ा होने के संकेत दे रहे हैं. उन्होंने बिना नाम लेकर अपने ट्वीट में विचारधारा की बात की है और सांकेतिक रूप से सबकुछ कह दिया है.

रोहिणी आचार्य ने कहा, समाजवादी पुरोधा होने का करता वही दावा, हवाओं की तरह बदलती जिनकी विचारधारा है. रोहिणी आचार्य ने एक अन्य ट्वीट में कहा- खीज जताए क्या होगा, जब हुआ न कोई अपना योग्य… विधि का विधान कौन टाले, जब खुद की नीयत में ही हो खोट. रोहिणी ने आगे लिखा, अक्सर कुछ लोग नहीं देख पाते हैं अपनी कमियां, लेकिन किसी दूसरे पे कीचड़ उछालने की करते रहते हैं बदतमीजियां.

बता दें कि बिहार में अंदर ही अंदर सियासी उथल पुथल का दौर जारी है. सीएम नीतीश कुमार को लेकर कई तरह की अटकलें चल रही हैं. बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार ने रोहिणी आचार्य के ट्वीट का स्क्रीन शॉट अपने पास मंगवाया भी है. जाहिर तौर पर यह संकेत बिहार की राजनीति के लिए काफी हलचल वाला है. हालांकि, बाद में यह भी खबर आई कि रोहिणी आचार्य ने अपना तीनों ट्वीट अपने अकाउंट से डिलीट कर दिया.

बता दें कि कुछ समय से लगातार कयास लगाए जा रहे हैं कि राजद-जदयू के बीच सबकुछ सही नहीं है. अक्सर नीतीश कुमार के नाराज होने की खबरें आ रही हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि नीतीश बहुत जल्द कोई बड़ा राजनीतिक कदम उठा सकते हैं. लोकसभा चुनाव से पहले ही नीतीश बड़ा दांव खेल सकते हैं. ऐसे में अब इन संभावनाओं को लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य की ओर से किए गए ट्वीट्स से और बल मिलने लगा है.

Tags: Bihar politics, Bihar rjd, CM Nitish Kumar, Lalu Yadav News, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Rohini Acharya

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *