कैलाश कुमार/बोकारो.बोकारो जरीडीह प्रखंड के खुटरी पंचायत के टेहरागुटू गांव में स्थित रहस्यमई नीम के पेड़ ने लोगों को चौंका दिया है. यहां नीम के पेड़ से लगातार दूध सा सफेद पदार्थ निकल रहा है. जिसे देखकर ग्रामीण हैरान है. उन्होंने इसे देवी मां की कृपा मानकर नीम के पेड़ की पूजा अर्चना करना शुरू कर दी है.
लोकल18 से गांव के राजेश हेंब्रम ने कहा कि यह पेड़ 30 से 40 वर्ष पुराना है. उन्होंने अपने जीवन में पहली बार पेड़ से दुध निकलता चमत्कार देखा है. इस घटना को सबसे पहले स्थानीय शत्रुघ्न मरांडी ने देखा और गांव के दूसरे लोगों को जानकारी दी. जिसके बाद गांव के लोगों ने पेड़ की पूजा शुरू कर इसकी रक्षा में जुट गए हैं.
यह पेड़ है 40 वर्ष पुराना
राजेश ने बताया कि इस अनोखी घटना को देखने के लिए दूर दराज गांव से लोग यहां पहुंच रहे हैं. नीम की पेड़ की पूजा अर्चना कर इसके सफेद पदार्थ को प्रसाद के रूप में बोतल में भरकर ले जा रहे हैं क्योंकि उनके मान्यता के अनुसार पेड़ से निकलता दूध मां भगवती की विशेष कृपा है जिसे शरीर पर लगाने से रोगो का नाश होता है और मां की विशेष कृपा प्राप्त होती है.वहीं जैनामोड से पेड़ कि पूजा अर्चना करने आई श्रद्धालु बिना देवी ने बताया कि उन्हें व्हाट्सएप के माध्यम से पेड़ को लेकर जानकारी मिली जिसके बाद वह यहां दर्शन कर प्रार्थना की और अब उन्हें अंदर से काफी शांति महसूस हो रहा है.
.
Tags: Bokaro news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : March 2, 2024, 19:04 IST