नीतीश जा रहे दिल्ली, RJD-कांग्रेस की भी बड़ी मीटिंग, सीट शेयरिंग को लेकर बिहार में गहमागहमी

पटना. लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है. बिहार एनडीए में सीट शेयरिंग के लिहाज से अगले दो से तीन दिन बेहद महत्त्वपूर्ण हैं. सीटों के बंटवारे को लेकर खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली जा रहे हैं. नीतीश कुमार सोमवार की रात दिल्ली पहुंचेंगे. नीतीश कुमार सोमवार की शाम को पटना से दिल्ली चलेंगे. जानकारी के मुताबिक दिल्ली में बीजेपी के शीर्ष नेताओं के साथ नीतीश कुमार की मुलाकात हो सकती है. बिहार में एनडीए के भीतर अगले दो दिन में सीट बंटवारा हो सकता है. अंतिम फैसला होने पर दिल्ली से ही एनडीए के गठबन्धन का एलान हो सकता है, ऐसा माना जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक नीतीश कुमार का जो अभी तक का कार्यक्रम है उसके मुताबिक 21 मार्च को दिल्ली से उनका बिहार लौटने का कार्यक्रम है. यानी 19-20 मार्च बिहार के एनडीए गठबन्धन के लिहाज से बेहद महत्त्वपूर्ण है. दूसरी तरफ लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के बीच महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को  होने जा रही है. पहले चरण में बिहार में जिन चार संसदीय क्षेत्रों में चुनाव होना है, उनमें से दो सासाराम और औरंगाबाद पर कांग्रेस की दावेदारी है. यह कांग्रेस की परंपरागत सीटें हैं.

खास बात ये है कि बिहार में लोकसभा की 40 सीटों के लिए अभी तक किसी भी दल ने अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान नहीं किया है. माना जा रहा है कि दो से तीन दिनों में सभी दलों में आपसी सहमति बन जाएगी लेकिन महागठबंधन और एनडीए दोनों एक दूसरे की लिस्ट का इंतजार कर रहे हैं. जिन की पृरी संभावना है. कुछ संसदीय क्षेत्रों में तो दावेदार जनसंपर्क भी शुरू कर चुके हैं.

Tags: Bihar News, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, NDA, Nitish kumar, PATNA NEWS

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *