नीतीश कैबिनेट का विस्तार आज, देखें संभावित मंत्रियों के नाम

पटना. बिहार में नीतीश कैबिनेट का विस्तार होने वाला है. राजभवन में शाम 6.30 बजे शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक इस दौरान 21 विधायक और एमएसली मंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. बीजेपी से 12 और जेडीयू से 9 मंत्री बनाए जाएंगे. बीजेपी कोटे से मंगल पांडे, रेनू देवी, नीरज बबलू, नीतीश मिश्र, नितिन नवीन, जनक राम, केदार गुप्ता, दिलीप जयसवाल, हरी सहनी, कृष्णनंदन पासवान, सुरेंद्र मेहता और संतोष सिंह मंत्री बनेंगे.

तो वहीं जेडीयू कोटे से सुनील कुमार, शिला मंडल, अशोक चौधरी, महेश्वर हजारी, जयंत राज, जमा खान, लेसी सिंह, रत्नेश सदा और मदन सहनी मंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. बता दें कि नई सरकार  बनने के बाद तकरीबन डेढ़ महीने बाद मंत्रिपरिषद का विस्तार होने जा रहा है. जदयू के विधायकों को पटना में रहने का आदेश दिया गया था. बता दें कि 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में सरकार में मुख्यमंत्री सहित कुल 36 मंत्री बन सकते हैं. अभी बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कुल 9 मंत्री हैं, जिनमें भाजपा के सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा डिप्टी सीएम हैं.

बीजेपी के डॉ. प्रेम कुमार, जदयू के विजय कुमार चौधरी, विजेंद्र प्रसाद यादव, श्रवण कुमार, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संतोष कुमार सुमन और निर्दलीय सुमित कुमार सिंह शपथ ले चुके हैं. यानी 27 मंत्री और शपथ ले सकते हैं. बता दें कि डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके आवास में मुलाकात की थी. इसके बाद सीएम के प्रधान सचिव राजभवन पहुंचे और संभावित मंत्रियों की लिस्ट राज्यपाल को सौंपी है.

अधिक पढ़ें …

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *