हाइलाइट्स
पांच साल से फरार चल रहा था सुनील सिंह, पुलिस के दबाव में उत्तर प्रदेश में किया सरेंडर
नगर थाना क्षेत्र के आलोक हॉस्पिटल एंड आवास में हुई थी सात जून 2018 को भीषण डकैती
रिपोर्ट- गोविंद कुमार
गोपालगंज. सीएम नीतीश कुमार के करीबी माने जाने वाले गोपालगंज के सांसद व जेडीयू के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ आलोक कुमार सुमन के घर हुए भीषण डकैती कांड में पुलिस दबिश के कारण फरार अभियुक्त सुनील सिंह उर्फ ड्राइवर ने सरेंडर कर दिया है. बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश के देवरिया में सरेंडर कर दिये जाने के बाद पुलिस उसे रिमांड पर लेगी.
पुलिस की रिमांड पर लेकर पूछताछ किये जाने से डकैती कांड में कई राज खुलने की संभावना है. सुनील सिंह उर्फ ड्राइवर कुचायकोट थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव का रहनेवाला है. उस पर साजिश के तहत सांसद के आवास में परिवार को बंधक बनाकर डकैती करने का आरोप है. नगर थाने में इस मामले को लेकर 271/18 केस दर्ज हुआ था. पुलिस ने उस पर इनाम की राशि घोषित करते हुए चारों तरफ से दबिश बनाया था. इसके बाद सुनील सिंह उर्फ ड्राइवर ने देवरिया कोर्ट में सरेंडर कर दिया.
हाजीपुर में पकड़े गये थे बदमाश
डकैती के मामले में गाेपालगंज पुलिस ने हाजीपुर में छापेमारी कर 11 डकैताें काे गिरफ्तार किया था. इसमें सीवान के रहनेवाले तीन सोनार भी पकड़े गये थे. इनके यहां चोरी के जेवरात बेचे गये थे. वहीं हीरे को कोलकाता में बेचा गया था. गिरफ्तार किये गये आरोपित सोनार बसंतपुर बाजार निवासी विजय कुमार, मंटू कुमार तथा विशाल कुमार से पूछताछ हुई, तो गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र के जलालपुर के रहनेवाले सुनील सिंह उर्फ ड्राइवर का नाम सामने आया था, जो फरार चल रहा था.
एसपी ने रखा था 50 हजार का इनाम
डकैती कांड में फरार सुनील सिंह उर्फ ड्राइवर पर गोपालगंज के एसपी स्वर्ण प्रभात ने 50 हजार रुपये का इनाम रखा था. इनाम की राशि घोषित करने के बाद फरार सुनील सिंह ने सरेंडर करने का निर्णय लिया. अब नगर थाने की पुलिस उसे रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ करेगी. सुनील सिंह के अलावा डकैती कांड में कौन-कौन लोग शामिल थे, किसकी साजिश थी, पूरे मामले का खुलासा होने की उम्मीद जगी है. दरअसल, अबतक डकैती कांड में पूरी तरह से पुलिस खुलासा नहीं कर सकी है कि भीषण डकैती कांड में लाइनर कौन था.
7 जून 2018 को भी हुई थी भीषण डकैती
नगर थाना क्षेत्र के तुरकहा रोड स्थित डॉ आलोक कुमार सुमन के आवास पर सात जून 2018 को डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया. डकैती में लाइसेंसी पिस्टल, 20 गोली, 20-25 लाख नकद और कीमती जेवरात की डकैती कर ली गयी थी. डीआइजी ने इस डकैती कांड में जांच की थी और मामले की हाइलेवल की तफ्तीश शुरू हुई. डॉ आलोक कुमार सुमन ने खुद इस मामले में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी नगर थाने में दर्ज करायी थी. अब नगर इंस्पेक्टर ओमप्रकाश चौहान ने सरेंडर करनेवाले आरोपित को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की बात कही है.
सांसद बोले- पुलिस की जांच पर है भरोसा
जेडीयू के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सह सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन ने कहा कि पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात खुद इसकी जांच की मॉनीटरिंग कर रहे हैं. पुलिस की दबिश पर अपराधी ने सरेंडर किया है. मुझे पूरा भरोसा है कि सरेंडर करनेवाले अपराधी को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी और इस केस का खुलासा करेगी.
ओके
.
Tags: Bihar News, Gopalganj news
FIRST PUBLISHED : March 10, 2024, 18:49 IST