नीतीश कुमार हाफ पैंट पहनते थे… पिता शकुनी चौधरी पर सीएम के कमेंट पर भड़के सम्राट चौधरी का पलटवार

हाइलाइट्स

पिता शकुनी चौधरी पर सीएम नीतीश की टिप्पणी पर सम्राट चौधरी ने तीखी प्रतिक्रिया दी.
बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा- मेरे पिता नीतीश से पहले राजनीति में आए.
सीएम नीतीश ने कहा था कि शकुनी चौधरी और सम्राट चौधरी को उन्होंने मंत्री बनाया था.

पटना.  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दावा किया कि उन्होंने ही भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी के पिता शकुनी चौधरी को उन्होंने ही मंत्री बनाया था. सीएम ने सम्राट चौधरी के राजनीति में आने को लेकर भी टिप्पणी की थी. इससे सम्राट चौधरी बुरी तरह भड़क गए हैं और व्यक्तिगत होते हुए उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर पलटवार किया है. सम्राट ने दावा किया कि नीतीश कुमार हाफ पैंट पहनते होंगे, जब उनके पिताजी (शकुनी चौधरी) देश की सेवा के लिए आए थे.

सम्राट चौधरी ने आगे कहा, नीतीश कुमार जितना गाली दें, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है. 18 साल से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं, लेकिन अब जनता ने तय कर लिया है कि इन्हें उखाड़ कर फेंक देना है. लालू यादव या राहुल गांधी जिससे मिलना है मिल जाइए, कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. सम्राट चौधरी ने व्यक्तिगत होते हुए कहा, लालू यादव ने आपको कितना कुटवाया था, याद है ना, राजद के गुंडों ने गोरौल में आपकी पिटाई की थी.

भाजपा अध्यक्ष ने आगे कहा, नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद यादव के बेटा को उत्तराधिकारी माना है. यह लोग बैकवर्ड- फॉरवर्ड की राजनीति करना चाहते हैं. नीतीश कुमार हाफ पैंट पहनते होंगे जब मेरे पिताजी देश की सेवा के लिए राजनीति में आए थे. नीतीश कुमार मेरे पिताजी से 30 साल छोटे हैं. मेरे पिताजी तीन युद्ध लड़कर देश की राजनीति में आए. नीतीश कुमार हाफ पैंट पहनते होंगे, जब मेरे पिताजी देश की सेवा के लिए आए थे.

बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने पटना में पत्रकारों से बात कहते हुए बुधवार को सम्राट चौधरी पर निशाना साधते हुए उनके पिता शकुनी चौधरी का नाम लिया था. सीएम नीतीश ने कहा, उसके (सम्राट चौधरी) बाप को इज्जत मैंने दिया. उसकी उम्र कम थी तो उसके पिता जी ने मंत्री बनाया. रोज पार्टी बदलता है, उसके बात का कोई मतलब है. उसके पास कोई सेंस नहीं है और अंड बंड बोलता है. उसकी चर्चा मत करिए अपने सवाल पूछा तो मैंने आपको बता दिया.

सीएम नीतीश ने इस दौरान यह भी कहा कि बिहार में हुए जातीय गणना की सभी राज्यों में भी चर्चा हो रही है. जब विधानसभा का सत्र शुरू होगा उसमें भी पूरी जानकारी रखी जाएगी. सभी पार्टियों के साथ मिलकर हम लोगों ने तय किया था और बहुत अच्छे से जातीय गणना हो गयी है. जातीय जनगणना के बाद आरक्षण का दायरा बढ़ाने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि चिंता मत कीजिए जो कुछ करेंगे पहले हाउस में रखा जाएगा. अभी हमसे मत पूछिए कि आगे क्या किया जाएगा, मैं कुछ नहीं बता सकता.

क्षेत्रीय पार्टियों को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बयान पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि पूरी मीडिया पर कब्जा कर लिया गया है. मैं कोई स्टेटमेंट नहीं देखता हूं, किसी के चाहने से कुछ नहीं होगा. बीजेपी के लोग क्या-क्या बोलते हैं हम उस पर ध्यान नहीं देते हैं.

Tags: 2024 Lok Sabha Elections, 2024 लोकसभा चुनाव, Bihar politics, CM Nitish Kumar

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *