नई दिल्ली/पटना. नीतीश कुमार और ललन सिंह एक साथ कांस्टिट्यूशन क्लब पहुंचे. सूत्रों के मुताबिक, जानकारी है कि ललन सिंह की सम्मानजनक विदाई यानी ऑनरेबेल एग्जिट (Honorable Exit) की तैयारी है. बताया जा रहा है कि वह लोकसभा चुनाव लड़ने का हवाला देते हुए पद छोड़ने की बात करेंगे और उनके इस प्रस्ताव को नीतीश कुमार स्वीकार कर लेंगे. दूसरा सूत्रों का कहना है कि क्योंकि इंडिया अलायंस में सीट बंटवारे पर बात होनी है इसलिए पार्टी के सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार के हाथों में कमान आ जाएगी.
बता दें कि जदयू राष्ट्रीय परिषद की बैठक के बाद ललन सिंह के इस्तीफे की घोषणा हो सकती है. वहीं, नीतीश कुमार जेडीयू की कामान अपने हाथ में ले सकते हैं. दिल्ली पहुंचे नीतीश के करीबी मंत्री अशोक चौधरी ने स्पष्ट तौर पर कहा कि नीतीश कुमार ही जेडीयू के ब्रांड हैं और जब उनकी इच्छा होगी वे अध्यक्ष बन जाएंगे. यानी साफ है कि ललन सिंह की विदाई तय मान ली गई.
बता दें कि इससे पहले कल जब ललन सिंह के पोस्टर दिल्ली के जदयू दफ्तर में नहीं लगे थे तो यही कहा जा रहा था कि उनका पत्ता साफ हो गया है. लेकिन, इसके बाद नीतीश कुमार और ललन सिंह साथ-साथ दफ्तर गए. इसके पहले वहां दोनों के पोस्टर भी लगाए गए जिससे सबकुछ फीलगुड लगे. इसके बाद शुक्रवार की सुबह नीतीश कुमार और ललन सिंह एक साथ कांस्टिट्यूशन क्लब पहुंचे. साफ है कि इसका मकसद ललन सिंह के प्रति असम्मान जाहिर न हो यह दिखाना था.
बता दें कि इससे पहले अशोक चौधरी ने ललन सिंह के इस्तीफे पर कहा कि नीतीश कुमार अगर जेडीयू की कमान संभालना चाहेंगे तो पार्टी का कौन सा ऐसा नेता या कार्यकर्ता होगा जो नहीं चाहेगा कि नीतीश कुमार पार्टी की कमान संभालें. उन्होंने कहा कि जेडीयू में कोई ऐसा कार्यकर्ता नहीं है जो नहीं चाहता है कि नीतीश कुमार पार्टी की कमान संभालें.
अशोक चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार क्या चाहते हैं यह तो राष्ट्रीय कार्यकारिणी में तय होगा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ही जेडीयू के ब्रांड हैं और उनका ही सबकुछ है. सब कुछ बेहतर रहेगा, इन दो बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए ललन सिंह की ऑनरेबल एग्जिट हो सकती है.
.
Tags: Lalan Singh
FIRST PUBLISHED : December 29, 2023, 11:48 IST