हाइलाइट्स
I.N.D.I.A गठबंधन में डैमेज कंट्रोल की कांग्रेस की कवायद शुरू.
नीतीश कुमार से फोन पर की बात, INDIAअलायंस पर हुई चर्चा.
शुक्रवार की शाम लालू-तेजस्वी ने सीएम आवास में की थी मुलाकात.
पटना. क्या नीतीश कुमार नाराज हैं? क्या इंडिया अलायंस के सूत्रधार निराश और हताश हैं? हाल में इस सियासी चर्चा ने तब और जोर पकड़ लिया जब नीतीश कुमार ने एक कार्यक्रम में भाषण के दौरान कांग्रेस पर निशाना साधा था. सीएम नीतीश ने कहा था कि कांग्रेस का ध्यान I.N.D.I.A गठबंधन के बदले पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव पर ज्यादा है और इंडिया अलायंस में कोई काम नहीं हो रहा है. इसके बाद तो जैसे इंडिया अलायंस के भीतर खलबली मच गई और डैमेज कंट्रोल की कवायद शुरू हो गई है. पहले शुक्रवार की देर शाम राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव नीतीश कुमार से मिलने पहुंच गए और करीब 40 मिनट तक बातचीत की. इसके बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से फोन पर बात की.
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और नीतीश कुमार के बीच I.N.D.I.A अलायंस को लेकर बात हुई है. हालांकि, इस फोन कॉल में क्या बातचीत हुई इसका ब्यौरा अभी सामने नहीं आया है, लेकिन माना जा रहा है कि कि नीतीश कुमार के द्वारा कांग्रेस पर नाराजगी जताने के बाद अब उनको मनाने के लिए कांग्रेस ने लालू यादव की पहल को और बल दिया और सीधे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बिहार के सीएम नतीश कुमार से बात की.
नीतीश कुमार ने जताई थी नाराजगी
बता दें कि इंडिया गठबंधन के सूत्रधार कहे जाने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में हुई CPI की ‘बीजेपी हटाओ देश बचाओ’ रैली में अपने भाषण के दौरान I.N.D.I.A अलायंस में कांग्रेस के रवैये पर सवाल उठाया था. नीतीश कुमार ने कहा था कि कांग्रेस को पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की चिंता है, जबकि हम सभी एकजुट होकर कांग्रेस को ही आगे बढ़ाने पर काम कर रहे हैं, लेकिन वे आगामी राज्यों की चुनाव में ही व्यस्त हैं.
.
Tags: 2024 Loksabha Election, Bihar politics, CM Nitish Kumar, Loksabha Election 2024, Mallikarjun kharge
FIRST PUBLISHED : November 4, 2023, 10:35 IST