नीतीश कुमार का है भरा-पूरा है परिवार, लेकिन सियासत में कोई नहीं, जानें वजह

पटना. परिवारवाद के मुद्दे पर बिहार से लेकर देश की राजधानी दिल्ली तक की सियासी तापमान चढ़ा हुआ है. परिवारवाद को लेकर सियासी पार्टियां एक दूसरे पर हमलावर है. कोई अपने आप को प्रतिद्वंदी को परिवारवाद का प्रतिबिंब बता रहा है तो कोई परिवारवाद से अछूता. इसी क्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भी नाम आता है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दामन पर अब तक परिवारवाद का कलंक नहीं लगा है.

नीतीश कुमार अपने परिवार के लोगों को सियासत में लेकर नहीं आते हैं. इसको लेकर नीतीश कुमार की सबसे बड़ी बहन उषा देवी ने बताया कि नीतीश कुमार जब इंजीनियरिंग कर रहे थे तब वो वैसे तो अपने कॉलेज के छात्रावास में ही रहते थे. लेकिन छुट्टियों के दिन इनके ही आवास में आकर रहा करते थे और जब वो छात्र आंदोलन में पूरी तरह से सक्रिय हो गये तो पूर्ण रूप से यहीं रहने लगे. यहीं रहते हुए पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़े और जीत कर संसद गए और जनता की सेवा करने लगे. इधर उनकी छोटी बहन और बहनोई बताते हैं कि नीतीश कुमार कभी नहीं चाहते थे की परिवार का कोई और सदस्य राजनीति में सक्रिय न हो.

परिवार ने किया नीतीश कुमार का सम्मान

वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सबसे छोटी बहन इंदू कुमारी और बहनोई अनिल कुमार सिंह ने न्यूज़ 18 से खास बातचीत में खुलासा करते हुए कहा कि नीतीश कुमार जब राजनीति में आए थे तभी से वो चाहते थे कि परिवार का कोई और सदस्य राजनीति में अपने कदम न रखें. हालांकि बहनोई अनिल चाहते थे कि वह राजनीति में आए. लेकिन, अनिल कुमार समेत परिवार के अन्य लोगों ने नीतीश कुमार की इच्छा का सम्मान करते हुए राजनीति से दूरी बनाए रखी.

नीतीश कुमार के परिवार के सदस्यों के नाम

नीतीश कुमार के बेटे का नाम निशांत कुमार है. उषा देवी नीतीश कुमार की सबसे बड़ी बहन हैं. उनके तीन लड़का व एक लड़की है. नीतीश कुमार के भांजे का नाम सुनील कुमार, राकेश कुमार, मनोज कुमार है. वहीं भगनी का नाम बीभा सिंह है. प्रभा देवी नीतीश कुमार की दूसरी बहन है. नीतीश कुमार के अन्य भांजों का नाम पप्पू, मनीष, टीपू है. वहीं भगनी बेबी सिन्हा का स्वर्गवास हो गया है. इसके अलावा नीतीश कुमार की तीसरी भगनी का नाम डेज़ी है. वहीं नीतीश कुमार की छोटी बहन का नाम इंदू कुमारी और बहनोई का नाम अनिल कुमार सिंह है. भांजी का नाम बिट्टू, ज्योत्सना, चंदा ज्योति है. नीतीश कुमार के बड़े भाई का नाम सतीश कुमार है. वहीं उनके भतीजे का नाम टुन्नू, झूनू है और भतीजी का नाम झुन्नी है.

Tags: Bihar News, Nitish kumar, PATNA NEWS

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *