(मिथिलेश गुप्ता), इंदौर. इंदौर से बड़ी खबर है. यहां नीट (NEET-National Eligibility Cum Entrance Test) की तैयारी कर रहे स्टूडेंट ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. हालांकि, उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस ने उसका मोबाइल जब्त कर लिया है. पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट के बाद ही घटना की वजह स्पष्ट हो पाएगी. पुलिस ने उसके परिजनों को घटना की जानाकरी दे दी है. उसकी मौत की खबर सुनकर घर में कोहराम मच गया है. इधर, इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है.
गौरतलब है कि, पुलिस को सूचना मिली कि नानक नगर स्थित गिरीराज हॉस्टल में छात्र ने सुसाइड कर लिया है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने देखा कि एक छात्र की लाश जमीन पर पड़ी है. पुलिस ने वहां मौजूद छात्रों से पूछताछ की तो पता चला कि छात्र का नाम आर्यन तिवारी था वह मूल रूप से रीवा का रहने वाला था. वह यहां नीट की तैयारी करने आया था. पुलिस के मुताबिक, वह तीन पहले ही रीवा से इंदौर आया था. शुरुआती पूछताछ और जांच के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.
इस तरह हुआ घटना का खुलासा
आर्यन की आत्महत्या का खुलासा उस वक्त हुआ, जब उसका रूम पार्टनर अक्षय हॉस्टल पहुंचा. उसने बड़ी देर तक रूम का दरवाजा खटखटाया लेकिन, वो नहीं खुलाा. करीब डेढ़ घंटे बाद सब लोगों ने दरवाजा तोड़ और अंदर गए. अंदर जाते ही सभी के होश उड़ गए. लोगों ने तुरंत पुलिस को फोन किया. पुलिस के साथ-साथ फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई. टीम ने वहां मौजूद साक्ष्यों को तलाशना शुरू किया. इस बीच पुलिस ने आर्यन के घर घटना की सूचना दे दी है.
.
Tags: Indore news, Mp news
FIRST PUBLISHED : February 2, 2024, 12:26 IST