नीट और जेईई की तैयारी के लिए बिहार बोर्ड देगा फ्री कोचिंग, जल्दी करें एप्लाय

रिपोर्ट: सच्चिदानंद
पटना. अगर आप दसवीं के बाद मेडिकल या इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे हैं और महंगी कोचिंग फीस नहीं दे सकते तो कोई बात नहीं. आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. ये जिम्मेदारी अब बिहार बोर्ड ने उठा ली है. बिहार बोर्ड फ्री में नीट और जेईई जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए फ्री में कोचिंग देगा. देश के श्रेष्ठ शिक्षक इन बच्चों को कोचिंग देंगे.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने एक विज्ञापन जारी किया है. इसमें साफ लिखा है सीबीएसई, आईसीएसई या किसी भी बोर्ड विद्यार्थियों को इस निःशुल्क गैर आवासीय शिक्षण कार्यक्रम में नामांकन का मौका दे रहा है. इसमें वो छात्र शामिल हो सकते हैं जो बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के जरिए इंटर विज्ञान में प्रवेश के लिए अपना लिखित सहमति पत्र देंगे.

ये होगा क्राइटेरिया
ऑनलाइन आवेदन करने के बाद छात्रो का चयन एंट्रेंस एग्जाम और इंटरव्यू के आधार पर होगा. इन छात्र-छात्राओं को प्रमंडल मुख्यालयों पर बने शिक्षण केंद्रों पर मेडिकल और इंजीनियरिंग की कोचिंग दी जाएगी. इसके लिए कोई फीस नहीं ली जाएगी. ये पूरी तरह फ्री है. प्रत्येक प्रमंडल मुख्यालय में छात्र- छात्राओं के लिए सौ-सौ सीटें रखी गयी हैं. इनका चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा.

कोटा-हैदराबाद के शिक्षक पढ़ाएंगे
प्रत्येक प्रमंडल मुख्यालय में 50 छात्र और 50 छात्राओं को मेडिकल (नीट यूजी) और 50 छात्र और 50 छात्राओं को इंजीनियरिंग (जेईई) की तैयारी करायी जाएगी. चुने गए विद्यार्थियों को कोटा, हैदराबाद, दिल्ली, कोलकाता के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों में पढ़ा चुके देश के श्रेष्ठ शिक्षकों से कोचिंग दिलवायी जाएगी. ये शिक्षक JEE और NEET के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्पेशल क्लास लेंगे.

फ्री कोचिंग के साथ स्कॉलरशिप भी
बिहार बोर्ड फ्री कोचिंग के साथ इन बच्चों को स्कॉलरशिप भी देगा. हर महीने एक हजार रुपए छात्रवृति दी जाएगी. कोचिंग दो साल की होगी. दो साल में विद्यार्थियों को 24 हजार की छात्रवृत्ति दी जाएगी. इसके लिए छात्र-छात्राओं को 10 मार्च के पहले आधिकारिक वेबसाइट coaching.biharboardonline.com पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

Tags: Career Tips, Local18, Patna News Update

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *