नीट एमडीएस डेंटल अभ्यर्थियों के परीक्षा स्थगित करने की मांग के बीच NEET MDS 2024 के लिए आवेदन शुरू

नीट एमडीएस डेंटल अभ्यर्थियों के परीक्षा स्थगित करने की मांग के बीच NEET MDS 2024 के लिए आवेदन शुरू

NEET MDS 2024 के लिए आवेदन शुरू

नई दिल्ली:

NEET MDS 2024 Registration: नीट एमडीएस परीक्षा स्थगित करने की मांग के बीच नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेस (NBEMS) ने न सिर्फ नीट एमडीएस 2024 लिए नोटिफिकेशन (NEET MDS 2024) जारी किया है बल्कि ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. नीट एमडीएस के लिए आवेदन आवेदन फॉर्म एनबीईएमएस की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in के माध्यम से भरे जाएंगे. योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी नीट एमडीएस के लिए 19 फरवरी 2024 को रात 11.55 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन शुल्क 22 से 25 फरवरी तक भरे जा सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के बाद, उम्मीदवार 5 से 7 मार्च के बीच इमेज में सुधार कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें

NEET MDS 2024 Application Link

बता दें कि पिछले हफ्ते नीट एमडीएस डेंटल उम्मीदवारों ने नीट एमडीएस 2024  परीक्षा को जुलाई तक स्थगित करने की मांग करते हुए ऑनलाइन याचिकाएं शुरू की हैं. उम्मीदवारों ने तर्क दिया है उनके पास परीक्षा की तैयारी के लिए पर्याप्त समय नहीं है, इसलिए वे बहुत स्ट्रेस में हैं. इन उम्मीदवारों ने एनबीईएमएस से परीक्षा तिथि टालने का अनुरोध किया है.

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेस द्वारा नीट एमडीएस परीक्षा 18 मार्च को आयोजित की जाएगी. वहीं नीट एमडीएस 2024 हॉल टिकट 13 मार्च को जारी किए जाएंगे और इसके नतीजे एक महीने बाद घोषित होंगे. नीट एमडीएस 2024 परीक्षा रिजल्ट 18 अप्रैल को जारी किए जाएंगे. नीट एमडीएस 2024 परीक्षा देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कंप्यूटर बेस्ड में ली जाएगी. परीक्षा में 240 एमक्यूएस यानी मल्टीपल च्वाइस क्यूश्चन होंगे. प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को चार अंक मिलेंगे. 

नीट एमडीएस 2024 आवेदन शुल्क जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 3500 रुपये है,  जबकि एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी वर्ग के लिए 2500 रुपये. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा. 

नीट एमडीएस 2024 आवेदन फॉर्म कैसे भरें | How to apply for NEET MDS 2024

  • सबसे पहले एनबीईएमएस की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं.

  • होमपेज पर NEET MDS लिंक पर क्लिक करें.

  • स्क्रीन पर एक नया पेज प्रदर्शित होगा.

  • अब आवेदन फॉर्म भरें.

  • इसके बाद मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.

  • अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

  • भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट ले लें.


 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *