नींद न आये, चैन न आये…. नगर निगम की बैठक में कांग्रेस पार्षद ने गाया गाना

देवास. नगर निगम परिषद की बैठक में शनिवार को वार्ड क्रमांक 42 के पार्षद श्याम पटेल ने गाना गाकर अपने वार्ड की समास्याएं बताई. इस दौरान बैठक में महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल और निगमायुक्त रजनीश कसेरा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे. पार्षद ने कहा कि सड़क पर नालियों का पानी आता है. नाली निर्माण का एक कार्य हुआ और फिर रोक दिया गया. वार्ड के सभी कार्य ठप्प पड़े है. वार्ड के लोग कहते हैं हमसे हमें नींद न आए, हमें चेन न आए, सफाई व्यवस्था के बिगड़ते हालात के कारण रातभर मच्छर परेशान करते है. हमें नींद न आए…हमें चेन न आए.. कोई सभापति महोदय को अवगत कराए और महापौर महोदय को अवगत कराए.

हालांकि पार्षद के वार्ड की समास्याओं के लिए सभापति रवि जैन की जगह अध्यक्षता कर रहे मनीष सेन ने निगम के स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया को उठाया और कहा कि पार्षद के वार्ड के निरीक्षण कर इनके वार्ड की समास्याओं का तत्काल निराकरण करवा दे. नगर निगम परिषद की बैठक शनिवार दोपहर बाद नगर निगम के बैठक हॉल में आयोजित हुई थी. एमआइसी के अनुमोदन के बाद अब परिषद की बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट स्वीकृति के लिए रखा गया.

वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट परिषद से पारीत

परिषद की बैठक में साल 2024-25 का बजट मेयर इन काउंसिल से अनुशंसित होकर प्रस्तुत किया गया. बजट मे नागरिकों पर कोई नया कर निर्धारण नहीं किया गया. साल 2024-25 के बजट में 19 लाख की शुद्ध बचत है. वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए कुल अनुमानित प्रााप्तियां 723 करोड 24 लाख एवं राशि रूपये 723 करोड 5 लाख  का व्यय किया गया. बजट में राजस्व आय राशि 162 करोड़ 7 लाख , राजस्व व्यय 148 करोड़ 4 लाख , राजस्व आधिक्य राशि 14 करोड़ 3 लाख और पूंजीगत प्राप्तियां राशि 561 करोड़ 17 लाख  होने का अनुमान है.

नींद न आये, चैन न आये.... नगर निगम की बैठक में कांग्रेस पार्षद ने गाया गाना, दंग रह गईं मेयर

ये भी पढ़ें: महतारी वंदन योजना की पहली किस्त जारी: PM नरेंद्र मोदी ने 70 लाख महिलाओं के खाते में ट्रांसफर किए पैसे, बोले- पूरा किया वादा

पूंजिगत व्यय राशि 575 करोड़ 1 लाख होने का अनुमान है. पूंजीगत घाटा राशि 13 करोड़ 84 लाख अनुमानित है. 2024-25 के बजट को निगम परिषद सदस्यों ने सर्वसम्मिती से पास किया हैय

Tags: Dewas News, Latest viral video, Madhya pradesh news, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *