मोहन ढाकले/बुरहानपुर.चुनाव के मद्देनजर कुछ परेशानियां आम जनता को उठानी पड़ रही हैं. स्थानीय सभी बसें चुनाव व्यवस्था में लगी हैं, लिहाजा अब यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बुरहानपुर से खंडवा और खरगोन रोड़ पर डेढ़ दर्जन बसों का संचालन किया जाता था. लेकिन एक दर्जन से अधिक बसें चुनाव सामग्री परिवहन के लिए अधिग्रहण होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
अब यात्री घंटों तक बस स्टैंड पर बसों का इंतजार कर रहे हैं. ऐसी हालत पिछले दो दिनों से बनी हुई है. आगे आने वाले तीन दिनों तक भी बसें अधिग्रहण रहेगी. इसलिए ऐसे ही हालात बनने वाले हैं.
डेढ़ दर्जन बसों का होता है संचालन
बुरहानपुर से खंडवा के लिए 12 बसों का संचालन होता है. तो वहीं खरगोन के लिए 6 बसें संचालित होती हैं, लेकिन अभी बुरहानपुर से खरगोन बस एक भी संचालित नहीं हो रही है. खंडवा के लिए केवल एक ही बस संचालित हो रही है. जिसमें भी यात्रियों को अतिरिक्त बैठाया जा रहा है. यात्री गौरव का कहना है कि हम बस स्टैंड पर घंटों तक बस का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन यहां पर किसी प्रकार की कोई सूचना बोर्ड भी नहीं लगाया गया है. जिस कारण हमें और भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
अधिक सवारी बैठाने से हो सकता है हादसा
बस संचालक द्वारा जो एक बस चलाई जा रही है. उसमें अतिरिक्त सवारियां बैठाई जा रही हैं. ऐसे में हादसा होने का डर बना हुआ है. बसें चुनाव में लगी होने के कारण ऐसी स्थिति जिले में पहली बार बनी हुई है. जब परिवहन अधिकारी जगदीश बिल्लौरे से बात की तो उन्होंने बताया कि बसें चुनाव के लिए आदि ग्रहण की हैं, बाकी बस स्टैंड से बसों का संचालन हो रहा है. ऐसी समस्या है तो इसको देखते हैं.
.
Tags: Assembly election, Latest hindi news, Local18, Mp news
FIRST PUBLISHED : November 17, 2023, 16:18 IST