अभिनव कुमार/दरभंगा. बिहार के दरभंगा जिले के निबंधित निर्माण श्रमिकों के लिए अच्छी खबर है. उनको ऑफलाइन निबंधित निर्माण श्रमिक लेवर कार्ड को 15 सितंबर के पूर्व ऑनलाइन कराना होगा. 15 सितंबर से पूर्व अपने घर के नजदीक में स्थित वसुधा केंद्र (कॉमन सर्विस सेंटर) पर जाकर निबंधन/श्रमिक कार्ड को ऑनलाइन आवश्य करा लें. नहीं तो इस तारीख के बाद ऑनलाइन नहीं हो पाएगा. इस पर विशेष जानकारी देते हुए श्रम अधीक्षक दरभंगा राकेश रंजन नेबताया गया कि प्रधान सचिव सह अध्यक्ष (बोर्ड) तथा सचिव, बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड बिहार, पटना से निर्देश मिला है.
बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में वर्ष 2017 के पूर्व में ऑफलाइन निबंधित निर्माण श्रमिकों से उन्होंने अपील किया है कि वैसे निर्माण श्रमिक जो बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत ऑफ लाइन निबंधित है. वर्ष 2017 से पूर्व उनका लेबर कार्ड बना हुआ है, लेकिन वो अपना ऑफलाइन लेवर कार्ड अभी तक किसी कारणवश ऑनलाइन नहीं करा पाये हैं. वैसे निबंधित निर्माण श्रमिक 15 सितंबर से पूर्व अपने घर के नजदीक में स्थित वसुधा केंद्र (कॉमन सर्विस सेंटर) पर जाकर निबंधन/श्रमिक कार्ड को ऑनलाइन आवश्य करा लें.
ऐसे ऑफलाइन निबंधित निर्माण श्रमिकों के कार्ड का नवीकरण विभाग के द्वारा निर्धारित तिथि 15 सितंबर 2023 के बाद नहीं हो पाएगा. साथ ही, उन्होंने श्रमिकों के हित में कार्य करने वाले सभी श्रमिक यूनियन पदाधिकारी, अध्यक्ष, सचिव, कर्मी एवं सभी जन प्रतिनिधियों से भी अनुरोध किया है कि कि पूर्व में आपके क्षेत्रान्तर्गत ऑफलाइन निबंधित निर्माण श्रमिक को नजदीकी वसुधा केन्द्र पर जाकर उनके कार्ड का ऑनलाइन कराने में मदद करें.
निबंधन कार्ड (लेबर कार्ड) के ऑनलाइन कराने की प्रकिया
उन्होंने कहा कि निर्माण श्रमिक अपने निबंधन कार्ड (लेबर कार्ड) के साथ आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति एवं पासपोर्ट साइज का फोटो लेकर किसी भी वसुधा केंद्र/सी.एस.सी से संपर्क कर बोर्ड के पोर्टल (www.bocw.bihar.gov.in) पर ऑनलाइन करायें. इसके साथ ही विशेष जानकारी हेतु दरभंगा जिला में उप श्रमायुक्त कार्यालय में श्रम अधीक्षक से या संबंधित प्रखंड में श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी से संपर्क कर अपना ऑफलाइन निबंधन कार्ड (लेबर कार्ड) ऑनलाइन करा सकते हैं.
.
Tags: Bihar News in hindi, Darbhanga news, Laborers, Labour department, Local18
FIRST PUBLISHED : September 06, 2023, 07:59 IST