02

गरीब और असहाय 156 कन्याओं को इस बार उपहार में बागेश्वर सरकार फ्रिज, कूलर, एलइडी, गोदरेज अलमारी, डबल बेड, सोफा, ट्राली बैग सहित दैनिक जीवन में उपयोग होने वाले 60 से अधिक आइटम उपहार में दिए जा रहे हैं. इस बार सेल्फ स्टार्ट बाइक भी बेटियों को भेंट करेंगे. बागेश्वर धाम सरकार का संकल्प था कि हम अपनी बेटियों को बाइक भेंट करेंगे जो इस वर्ष पूर्ण होने जा रहा है.